संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा वाहनों से जबरन वसूली के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में नगर क्षेत्र के तीनों थाना (कोतवाली, सरायलखंसी व दक्षिणटोला) क्षेत्रान्र्तगत वाहनों से अवैध वसूली कर रहे 09 शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध वसूली के 17 हजार 790 रुपये व भारी मात्रा में फर्जी पर्चियों के पैड बरामद किया गया जिसमें थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा मतलूपुर मोड़ के पास फर्जी रुप से नगर निगम के कर्मचारी बनकर वाहनों से अवैध रुप से वसूली कर रहे दो व्यक्तियों क्रमशः महेन्द्र चैहान पुत्र झिल्लू निवासी बनौरा थाना दक्षिणटोला व हरिनाथ यादव पुत्र स्व0 मुखराम निवासी हकीकतपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ के कब्जे से अवैध वसूली के कुल 5790 रुपये व पर्चियों के पैड बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 106/19 धारा 384,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा भीटी पुल के पास से वाहन स्टैंड के नाम पर वाहनों से जबरन डरा-धमका कर अवैध वसूल कर रहे 03 व्यक्तियों पदुमनाथ पुत्र बांके बहादुर निवासी बहरीपुर थाना सरायलखंसी, मखचू यादव पुत्र भुनेश्वर निवासी नसोपुर थाना सरायलखंसी व संतोष पुत्र कैलाश निवासी गालिबपुर थाना सरायलखंसी मऊ के कब्जे से कुल अवैध वसूली के 2450 रुपये व भारी मात्रा में फर्जी रसीद पैड बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 265/19 धारा 384,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण में महेन्द्र चैहान पुत्र झिल्लू निवासी बनौरा थाना दक्षिणटोला, हरिनाथ यादव पुत्र स्व0 मुखराम निवासी हकीकतपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ, शिवेन्द्र कुमार पुत्र उदयभान निवासी जगदीपुर थाना हलधरपुर मऊ, समर बहादुर पुत्र राधेमोहन निवासी परदहां थाना कोतवाली मऊ, झिकू सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी परदहां थाना कोतवाली मऊ, अश्वनी पुत्र स्व0 परमानंद निवासी इमिलियाडीह थाना सरायलखंसी मऊ, पदुमनाथ पुत्र बांके बहादुर निवासी बहरीपुर थाना सरायलखंसी मऊ, मखचू यादव पुत्र भुनेश्वर निवासी नसोपुर थाना सरायलखंसी, संतोष पुत्र कैलाश निवासी गालिबपुर थाना सरायलखंसी मऊ।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से भारी मात्रा में फर्जी रशीदों के पैड, अवैध वसूली के कुल 17 हजार 790 रुपये बरामद किया है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…