अनिल कुमार
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर मंगलवार को दौरा करना काफी मुश्किल भरा रहा है। अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजनों ने काफी गुस्से का इजहार सुशासन बाबू के समक्ष किया है। बताते चले कि विगत आठ दिनों में एन्सेफलाइटिस नामक बीमारी से करीब 108 बच्चों की मौत हो चुकी है। लगभग 150 बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
इतने भारी पैमाने पर मासूमों की मौत पर सुशासन बाबू का मौन रहना मुजफ्फरपुर के लोगों में काफी आक्रोश है। पिछले दस सालों से इसी मौसम में प्रत्येक साल कई मासूमों की मौत इसी रहस्यमय बीमारी के कारण होती है पर हर साल बिहार सरकार झूठा आश्वासन देकर अपनी चुप्पी साध लेते हैं।
एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में पिछले रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी अस्पताल में भर्ती मासूमों के देखने आये थे। अस्पताल में मुआयना करने के बाद केंद्र सरकार और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक भी की। बैठक में ही बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय मासूमों की मौत पर दुखी न होकर भारत पाकिस्तान के मैच का स्कोर पूछ रहे थे। इसी से पता चलता है कि बिहार सरकार मासूमों के मौत पर कितना संवेदनशील है ?
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू को जगह नहीं मिलने के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी विचलित नजर आ रहे हैं और बिहार सरकार में शामिल भाजपा के मंत्रियों से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं। स्वास्थय विभाग भाजपा के कोटे में है। इस कारण सुशासन बाबू मासूमों की मौत पर सुस्त नजर आ रहे हैं।
अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मासूमों को दवा भी बाहर से लाना पड़ता है और एक बेड पर चार चार बच्चे का इलाज हो रहा है। अस्पताल के बाहर मरीजों के परिजनों द्वारा आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आइसीयू में भर्ती मासूमों को देख कर और अस्पताल के डॉक्टरों से मिलकर पटना के लिए रवाना हो गए।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…