फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी. एसडीएम व वकीलों के बीच पिछले एक सप्ताह से चल रहे विवाद के जल्द थमने के आसार नजर आ रहे हैं। एसडीएम की ओर से वकीलों को बैठक कर वार्ता के लिये प्रस्ताव भेजा गया जिसके बाद वकीलों ने अधिवक्ता सभागार में बैठक की। बैठक में सभी वकीलों ने वार्ता पर अपनी सहमति जताई। उम्मीद है कि बैठक के बाद हालात सामान्य हो जायेंगे और कोर्ट का काम पूर्व की भांति होने लगेगा।
बता दें कि बीते कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पलिया बार एसोसिएशन के वकील एसडीएम के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। नाराज वकीलों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कोर्ट का भी बहिष्कार कर दिया था जो आज भी जारी है। वकीलों व एसडीएम के बीच चल रहे विवाद के अब थमने के आसार नजर आ रहे हैं। एसडीएम की ओर से पलिया बार एसोसिएशन को वार्ता के लिये प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव के आने के बाद सोमवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैठक की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन प्रकाश मैनरो ने भेजे गये वार्ता के प्रस्ताव पर सभी वकीलों से सहमति मांगी जिस पर सभी वकीलों ने अपनी सहमति दी। अध्यक्ष जीवन प्रकाश मैनरो ने कहा कि वार्ता में अगर उसकी मांगें पूरी करते हुए अभद्र व्यवहार के प्रति खेद प्रकट किया गया तभी वह अपने आन्दोलन को विराम देंगें।
बैठक में कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष राजेन्दर राठौर, रमेश चंद्रा, राम प्रकाश पाल, जावेद अख्तर, अफसर अली, भानू प्रताप, बसंत कुमार प्रजापति सहित एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…