Categories: Politics

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा ने एसडीएम को सौपा राष्ट्पति को सम्बोधित ज्ञापन, कहा तबरेज़ जैसी घटना की पुनरावृत्ति की रोक थाम को बने क़ानून

तारिक खान

प्रयागराज :- झारखण्ड मे भीड़ तंत्र व मॉब लिंचिंग का शिकार हुए अल्पसंख्यक तबरेज़ अन्सारी के लिए इन्साफ की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रेयाज़ अहमद के आहवाहन पर सभी ज़िला मुख्यालों पर प्रदेश स्तरिय धरना प्रदर्शन करते हुए तबरेज़ के साथ घटित घटना की पूनावृत्ति न होने और अल्पसंख्यक समुदाय के नौजवानो को मॉब लिंचिंग से बचाने के लिए कठोर क़ानून बनाने की मांग समेत अन्य मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंप कर न्याय की मांग की गई।

समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा प्रयागराज के ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल व महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी के संयुक्त नेत्रित्व मे ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ए०डी०एम०सिटी प्रयागराज के माध्यम से महामहिम राष्टृपति व राज्यपाल को सम्बोधित 6 सूत्रिय ज्ञापन सौंपा गया। ज़िलाध्यक्ष मो० इसराइल ने ज़िलाधिकारी की अनूपस्थिति मे एडीएम (सीटी) को ज्ञापन पढ़ कर सुनाया।

कहा इन दिनों भीड़ तंत्र और मॉब लिंचिंग द्वारा खास कर अल्पसंख्यक समुदाय के नौजवानों के साथ क्रूर्तम तरीक़ा अपनाते हुए भीड़ तंत्र लोकतंत्र की हत्या कर अपने आप को वीर समझने की कोशिश कर रही है। कहा इस प्रकार की घटना वीरता नहीं कायरता है।यह भारत देश के सेकुलर स्वरुप को नष्ट करने की साज़िश है। महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान ने कहा हमारा मुल्क धर्मनिर्पेक्ष मुल्क है यहाँ गंगा जमुनी तहज़ीब से ओतप्रोत हो कर लोग सभी धर्मो का आदर करते हुए हर एक के दुख सुख मे शरीक होते चले आ रहे हैं लेकिन अफसोस जनक बात यह है की कुछ दिनों से मॉब लिंचिंग जैसे हालात पुरे देश मे पनप कर देश की संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं जिस पर तत्काल क़ानून बना कर रोक लगाने की आवश्यक्ता है।

मांग पत्र के माध्यम से समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा ने जो मांग रक्खी उसमें तबरेज़ अन्सारी जैसी घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने को क़ानून बनाया जाए।तबरेज़ के हत्यारों को फाँसी देने। तथा मृत तबरेज़ के परिवार को एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद के रुप मे केन्द्र सरकार प्रदान करे।मॉब लिंचिंग जैसी घटना की रोक थाम की समुचित व्यवस्था की कोशिश निशपक्षता के साथ  की जाए। देश व प्रदेश के विभिन्न प्रदेशों में अल्पसंख्यक समुदाय के नौजवानों व बच्चियों के साथ हो रहे वहशियाना क़तले आम और दहशतगर्दी पर रोक लगाई जाए।अल्पसंख्यकों को सुरक्षित माहौल मे उन्के मौलिक अधिकारों की रक्षा व सुरक्षा का वातावरण सुनिश्चित करने जैसी मांगें प्रमुख रहीं।ज्ञापन सौंपने व प्रदर्शन करने वालों में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व महानगर अध्यक्ष के के श्रीवास्तव,प्रदेश सचिव अल्प सं० स० महबूब उसमानी,ज़िलाध्यक्ष मो०इसराइल,नगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान,शहादत अली आदि उपस्थित थे।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

6 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

7 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

7 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago