Categories: AllahabadUP

तबरेज़ की हत्या पर जुमे की नमाज़ के बाद निकला शांति विरोध प्रदर्शन

तारिक खान

प्रयागराज. मॉब लिंचिंग का एक और शिकार बने तबरेज़ अंसारी की हत्या के विरोध में आज 28-6-19 को जुमे की नमाज़ के बाद 3 बजे एक  शान्ति विरोध प्रदर्शन पैदल मार्च द्वारा गौसिया मस्जिद से करेली थाना तक किया गया महानगर अध्यक्ष अरशद अली के अगुवाई मे अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

अरशद अली ने कहा ये धर्मनिरपेक्ष देश है ये देश महात्मा गांधी के आदर्शों का देश है ना कि नाथूराम गोडसे की गंदी  नीतियों का अरशद अली ने  मांग किया है तबरेज के हत्यारों को फांसी दी जाए और उसके परिवार को आर्थिक मदद की जाए प्रदर्शन करने वालों में मोहम्मद मुस्लिम मोहम्मद शाद अशरफ खान अनवर चंदा महबूब भाई गुड्डू बाबा  आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts