Categories: Crime

ताशका के मजरा में मिली एक महीना पूर्व गुमशुदा नाबालिक बच्ची की लाश

गौरव जैन

 रामपुर। एक महीना पूर्व गुमशुदा बच्ची निवासी काशीराम कॉलोनी  ब्लॉक नंबर 40 कमरा नंबर 8 जो कि 7 मई से  गायब थी परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया पर वो नही मिली। उस समय परिवार वालों ने थाना सिविल लाइन में तहरीर दी थी। जिस पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस की सुस्त कार्यवाही के कारण बच्ची की लाश अजहर मियां की कॉलोनी के पीछे वादे एक खण्डित घर में मिली। कॉलोनी के अंदर खेल कूद रहे बच्चे पतंग उड़ा रहे थे। तो उन्हें लाश पड़ी दिखाई दी। लाश देखते ही बच्चों के होश उड़ गए। बच्चों ने बच्ची के परिवार वालों को घर जाकर सूचना दी। जिस पर परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। गुमशुदा बच्ची के कपड़ों से उसकी पहचान की। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे लाश को अपने कब्जे में कर जिला अस्पताल पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

लाश की सूचना पर अफरातफरी मच गई  जिससे वहां हजारों की भीड़ जमा हो गई। तमाशा देख रहे लोगों को पुलिस ने वहाँ से खदेड़ा। मौके पर पहुँचे एएसपी राहुल कुमार ने बताया ताशका के मजरा में अजहर मिया की कॉलोनी में एक डेड बॉडी मिली है। जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज थी परिवार वालों ने बॉडी की शिनाख्त कर ली है। पोस्मार्टम रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्यवाही कर दोषियों को जैल भेजा जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts