तारिक खान
प्रयागराज। सपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह ने सेना से किला खाली कराने तथा इंडियन ऑयल का सूबेदारगंज स्थित टर्मिनल शिफ्ट करने का विरोध किया है। उन्होंने किला खाली कराने से परेड मैदान में कब्जा होने की आशंका जताई। सूबेदारगंज में आबादी बढ़ने तथा बाजार को देखते हुए टर्मिनल को मिर्जापुर शिफ्ट करने की योजना है। इसके विरोध में कर्मचारियों ने रविवार को रेवती रमण से उनके आवास पर मुलाकात की और हस्तक्षेप की मांग की।
कर्मचारियों के संबोधन के दौरान रेवती रमण ने भाजपा पर प्रयागराज के अस्तित्व से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। पुलिस मुख्यालय तथा अन्य विभाग भी लखनऊ ले जा रहे हैं। उनका कहना था कि सेना के किला खाली कर देने से आसपास की जमीन पर अवैध कब्जे का खतरा होगा। इसका असर कुंभ पर भी पड़ेगा। उनका यह भी कहना था कि आबादी की वजह से सूबेदारगंज का टर्मिनल शिफ्ट करना था तो चुनार क्यों ले जाया जा रहा है। उन्होंने बारा में रिफाइनरी के लिए अधिग्रहित जमीन पर टर्मिनल शिफ्ट करने की मांग की। सपा जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने भी किला से सेना के हटने के बाद परेड मैदान में अवैध कब्जा की आशंका जताते हुए इस निर्णय का विरोध किया है। सपा नेताओं ने कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया और उसमें शामिल होने की घोषणा की।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…