Categories: UP

सड़क दुर्घटना में बाईक सवार एक की मौत एक घायल

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम खैराखास के बाइक सवार दो युवक पड़सी जनपद देवरिया सीमा पर घाघरा नदी पार भागलपुर में शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसमें एक मुकेश राजभर (26) की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा अशोक राजभर (30) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक अपनी जिंदगी और मौत के बीच मऊ के निजी अस्पताल में जूझ रहा है। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। मईल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बोलेरों चालक मौके से बोलेरों लेकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि क्षेत्र के ग्राम खैराखास निवासी मुकेश राजभर अपने चचेरे भाई अशोक राजभर के साथ शुक्रवार की शाम बलिया-देवरिया को एक सूत्र में जोड़ने वाली तुर्तीपार-भागलपुर सेतु पार कर देवरिया जनपद की सीमा में जैसे ही पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बोलेरो से भिड़न्त हो गई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क के किनारे बाढ़ खंड द्वारा गिराए गए बोल्डर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची डायल 100 नं पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मुकेश कुमार को जहां मृत घोषित कर दिया, वहीं अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

परिजनों के अनुसार मृतक मुकेश राजभर मध्य प्रदेश के इंदौर में प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में वह अकेला कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से पिता बृजमोहन और पत्नी चंद्रकला का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्रों में एक चार वर्ष व एक 2 वर्ष का है। घायल अशोक राजभर की बीते 24 मई को शादी हुई थी जो मऊ के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

2 hours ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

21 hours ago