आफताब फारुकी
शाहजहांपुर. मुगफली का मामूली विवाद इस कदर बढ़ा कि इसको हल करने के लिए पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में बात सुलह समझौते की होनी थी, मगर हुआ कुछ अलग ही। एक पक्ष ने दुसरे पक्ष को गोली मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वही गोली लगने से हुई मौत से उत्तेजित भीड़ ने दुसरे पक्ष के युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया और इस कदर मारा कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के जमुई ग्राम की है। यहाँ मुगफली के मामूली विवाद के निपटारे हेतु दोनो पक्षों की सुलह हेतु पंचायत आयोजित किया गया था। पंचायत के दौरान आज सोमवार को एक युवक की गोली मारकर तथा दूसरे पक्ष के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त बल ग्राम में तैनात कर दिया है।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि घटना थाना रोजा के अंतर्गत जमुई के एक गांव की है। मामले में सोनू नामक युवक की गोली लगने से जबकि माया प्रकाश गुप्ता की पिटाई के कारण मौत हो गयी। उन्होंने बताया, ‘‘दलित समुदाय से आने वाले सोनू के चाचा और माया प्रकाश गुप्ता के मध्य दो दिन पहले मूंगफली को लेकर विवाद हुआ था।
मामले में सोनू के चाचा ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के मध्य पंचायत हो रही थी कि तभी एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से सोनू (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना से आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोगों ने माया प्रकाश गुप्ता (35) को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। हालांकि अस्पताल ले जाते समय गुप्ता की भी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों लाशो को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…