Categories: CrimeHealth

एसआरएन के जुनियर चिकित्सकों पर तीमारदारों एवं मरीज को पीटने का लगा बड़ा आरोप

तारिक खान

प्रयागराज। नगर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में बुधवार को जुनियर चिकित्सकों पर एक मरीज और उसके तीमारदार की जमकर पिटायी करने का बड़ा आरोप लगा है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी मौके पर अपने को असहाय बताकर निकल गयी। हलाकि तीमरदार अपने मरीज को लेकर वहां से निलक गये।

आरोपों के सम्बन्ध मे बताया जाता है कि प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी विकास तिवारी ४० पुत्र बसन्त तिवारी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसपर परिवार के लोगों ने एसआरएन में भर्ती कराया था। बुधवार की दोपहर ग्लूकोज खत्म होने पर मरीज के तीमारदार चिकित्सक के पास पहुंचे और ग्लूकोज खत्म होने की सूचना और उसे बदलने का आग्रह किया। जिस पर जूनियर चिकित्सक ने कहा चलो अभी आते है।

आरोप है कि लगभग पौन घण्टा बीत जाने के बाद तीमारदार फिर जूनियर चिकित्सक के पास पहुंचा और ग्लूकोज की बोतल बदलने का आग्रह किया। उक्त चिकित्सक ने फिर वही जवाब दिया कि चलो आ रहे हैं। आधा घण्टा बीत जाने पर जब उक्त चिकित्सक ग्लूकोज बदलने नहीं पहुंचा तो तीमारदार फिर उक्त चिकित्सक के पास पहुंचा जिस पर ग्लूकोज बदलने की बात कही तो उक्त चिकित्सक ने तीमारदार से गाली गलौच शुरू कर दिया।

आरोप है कि विरोध करने पर उसे दो थप्पड़ मार दिया। इस पर मरीज के और रिश्तेदार एकत्रित हो गये। इधर जूनियर चिकित्सक भी एकत्रित हो गये। परिजनों को बात करने को कहकर एक वृद्ध सहित चार लोगों को पुरानी इमरजेंसी के वार्ड में ले गये और चिकित्सकों ने परिजनों को दरवाजा बंदकर बुरी तरह पीटा।

इधर घटना की सूचना किसी ने एसआरएन पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस चिकित्सकों के सामने अपने को असहास बताकर वहां से निकल ली। परिजनों का आरोप है कि उक्त चिकित्सकों ने हमारे मरीज विकास तिवारी को इतना मारा कि उसके कपड़े फट गये। तीमारदार अपने मरीज को लेकर चुपचाप निकल गये। असपताल परिसर में इस बात की चर्चा हाती रही की यहां के जुनियर चिकित्सक मनबढ़ हो गये हैं और पुलिस इन पर कोई काररवाई नहीं करती है।

pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर की सीएम बीरेन सिंह ने मणिपुर हिंसा हेतु मांगी माफ़ी

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मणिपुर…

14 hours ago

महाराष्ट्र के मंत्री ने केरल को बताया ‘मिनी पाकिस्तान’, विपक्ष हुआ सरकार पर हमलावर

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में मत्स्य पालन और बंदरगाह मामलों के मंत्री नितेश राणे ने…

16 hours ago

सम्भल हिंसा में मृतकों के परिजनों को सपा प्रतिनिधिमंडल ने दिया 5-5 लाख की सहायता राशि

आदिल अहमद डेस्क: समाजवादी पार्टी के विधायकों और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को…

18 hours ago