Categories: UP

जिलाधिकारी का हुआ निर्देश तो सरकारी दफ्तरों का किया अधिकारियो ने औचक निरिक्षण, मचा हडकम्प

संजय ठाकुर

मऊ : जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेट, उप जिलाधिकारी घोसी एवं अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के माध्यम से जनपद के विभिन्न कार्यालयो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विभिन्न कार्यालयो अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

अनुपस्थित पाए गए कर्मियों में अभय नरायण राय, प्रधान सहायक, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, मोहन चैहान, शुभम मौर्य, विरेन्द्र यादव, आर्यनमणि कनिष्ठ सहायक, मनीष कुमार प्र0स0, सतीश कुमार यादव अनुभागीय मु0लि0, विनोद कुमार आशुलिीपिक, दिनेश कुमार सिंह द्वितीय श्रेणी लिपिक, रविन्द्र यादव द्वितीय श्रेणी लिपिक, अनिल कुमार सोनकर द्वितीय श्रेणी लिपिक, राजेश कुमार सिंह द्वितीय श्रेणी लिपिक, रमेश चन्द्र यादव वर्क एजेन्ट, कृष्ण दयाल मिश्र चपरासी, कल्पनाथ द्वितीय श्रेणी लिपिक, भारत भूषण सिंह द्वितीय श्रेणी लिपिक, टून्नू सिंह चपरासी, अखिलेश कुमार राव वरिष्ठ सहायक, हुस्नाबानो वरिष्ठ सहायक, शुभम कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक, सर्वेश यादव कनिष्ठ सहायक, नवी हसन वरिष्ठ सहायक, रामानन्द प्रधान सहायक, जय प्रकाश गौड़ वरिष्ठ सहायक, शेषनाथ रावत म0क0नि0, समीर अहमद वरिष्ठ सहायक, नरगिस फातिमा सहायक, श्यामा यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, महातम यादव पत्रवाहक, नवीहसन वरिष्ठ लिपिक, अनुराधा श्रीवास्तव ए0आर0आर0के0, अनिल कुमार लेखाकार सहित 112 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

कार्यालयो में बड़ी संख्या में पाई गयी अनुपस्थिति पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियो का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा विकास भवन परिसर के अन्दर कई स्थानों पर घास उग आयी है, कई खिड़कियों के शीशे टूट गये है, दीवालो पर जगह-जगह सीलन है, सीढ़ीयों से लगे दीवालों पर पान/गुटखा के पीक के निशान है यह स्थिति ठीक नहीं है। सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यालय परिसर में पान/गुटखा आदि न खाने के शासन के सख्त निर्देश है इसके बावजूद विकास भवन परिसर में दीवालों पर इसके दाग पाया जाना शासन के निर्देशों की अवहेलना का द्योतक है।

विकास भवन परिसर की साफ सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ किये जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त अन्यःफाईलों का रख-रखाव समुचित ढ़ंग से किया जाय, आलमारी एवं अन्य कार्यालय भवन में भी सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाय, सभी अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस में प्रातः 9ः00 बजे से 11ः00 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का प्रभावी एवं त्वरित निस्तारण करें। कार्यालय भवन में जहां-तहां तार लटके है इसको ठीक करायें, सभी कार्यालयों में नाम का बोर्ड एक ही रंग से लिखवाकर एक समान उंचाई पर उन्हें स्थापित करें। सभी पटल सहायकों के टेबल पर एक उनके नाम/पदनाम की पट्टिका रखने के भी निर्देश दिये।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago