Categories: National

ममता बनर्जी श्रीराम का नही बल्कि भाजपा का विरोध कर रही है – स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती

आफताब फारुकी

हरिद्वार. पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ के नारों पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की आक्रोशित प्रतिक्रिया पर द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि इसे राम के खिलाफ ममता के विरोध के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह (ममता बनर्जी) राम का विरोध नहीं कर रहीं बल्कि भाजपा का विरोध कर रही हैं। वह पूरी तरह से राजनीतिक वजहों से ऐसा कर रही हैं।

उन्होंने जम्मू कश्मीर पर बात करते हुवे कहा कि अगर अनुच्छेद 370 हट जाता है और राज्य से बाहर निकाल दिए गए कश्मीरी पंडित वहां फिर से बस जाते हैं तो राज्य में निश्चित तौर पर शांति लौटेगी। मैं आशावादी हूं और जो भी यह करेगा उसे हमारा पूरा सहयोग मिलेगा। हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है।

शंकराचार्य ने भाजपा की शानदार जीत के पीछे ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि कम अंतर से जीत अधिक विश्वसनीय होती। इस तरह की जीत ईवीएम के बारे में उठाई जा रही शंकाओं को बल देती है। अगर लोगों का ईवीएम से भरोसा उठ गया है तो उन्हें बदल क्यों नहीं दिया जाता? उन्होंने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों की भारी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा क्योंकि वह पिछली बार के मुकाबले ज्यादा बड़े जनादेश के साथ लौटे हैं।

शंकराचार्य ने कहा कि मोदी का मतलब है कि ऐसा व्यक्ति जो गोमांस का निर्यात रोकेगा, आतंकवाद खत्म करेगा, महंगाई पर लगाम लगाएगा, अनुच्छेद 370 रद्द करेगा और समान नागरिक संहिता लागू करेगा। अगर वह यह सब करने में नाकाम रहते हैं तो मोदी नाम का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि साई बाबा की बढ़ती लोकप्रियता हिंदू धर्म को खत्म करने की पूर्व नियोजित साजिश है।

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर: नंदगंज बाज़ार में सरेराह दिनदहाड़े किन्नर की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ आराम से फरार

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद गाजीपुर के नंदगंज बाज़ार में एक किन्नर की दिनदहाड़े सरेराह गोली…

2 hours ago

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: 177 मौतों के बीच सांस ले रही थी दो ज़िन्दगी

तारिक आज़मी डेस्क: दक्षिण कोरिया में हुवे विमान हादसे में कुल 177 लोगो के मौतों…

5 hours ago

राजस्थान में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा बढ़ाये गए 9 जिलो को किया समाप्त

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार ने शनिवार को कैबिनेट बैठक…

6 hours ago