सायरा शेख
तेलंगाना: देश में सत्ता के नशे में झूमते लोग सिर्फ मध्य प्रदेश अथवा उत्तर प्रदेश में ही नही है बल्कि देश के हर राज्य में मिल जायेगे। इसका जीता जागता आज एक उदहारण देखने को मिला जब तेलंगाना में एक विधायक के भाई और और स्थानीय निकाय के चेयरमैन द्वारा मानवता और तहजीब की सभी हदे पार करते हुवे एक महिला अधिकारी की गन्ने से पिटाई कर दिया। इस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद से राजनितिक हलको में भी हलचल मच गई है। मामला तेलंगाना के आसिफाबाद जिले के सिरपुर कगाजनगर का है और यह घटना शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के दौरान हुई। फॉरेस्ट गार्ड की टीम राज्य सरकार के आदेश के बाद इलाके में वृक्षारोपण के लिए गई थी। यह वृक्षारोपण अभियान कालेश्वरम इरीगेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो सीएम के चंद्रशेखर राव का दूसरा सबसे बड़ा सपना है।
कथित तौर पर हमला करने वाले लोग तेलंगाना राष्ट्रीय समिति यानी टीआरएस के कार्यकर्ता और नेता बताए जा रहे हैं। अधिकारी ने हमलावर शख्स की पहचान कर ली है। हमलावर का नाम कोनेरू कृष्णा है। वह स्थानीय निकाय का चेयरमैन है और इलाके के टीआरएस विधायक का भाई है। महिला अधिकारी ने बताया कि वह लोगों को बता रही थीं कि वह सरकार के निर्देशों का पालन कर रही हैं लेकिन भीड़ में किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। पुलिस ने कहा कि वह हमलावरों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार करेगी।
वास्तव में यह एक शर्मनाक घटना है और हमको कही न कही से सोचने की ज़रूरत है कि जब हम ऐसे लोगो को अपना प्रतिनिधित्व देकर सदनों में भेजेगे जो किसी अधिकारी अथवा उसके महिला होने का भी सम्मान न करे तो आप खुद सोचे वह हमारा क्या सम्मान करेगे अथवा हमारे समाज का क्या भला करेगे।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…