वन्यजीवों के लिए खतरा है जंगल में टूटे पड़े बिजली के पोल
फ़ारुख हुसैन
नहीं सुन रहे बिजली अधिकारी
गौरीफंटा -उत्तर प्रदेश का एकमात्र दुधवा नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद हो गया है जल्द ही बरसात होकर जंगल को और खुशनुमा बनाएगी! लेकिन इसी बीच आई तेज आंधी ने जंगल के दर्जनों खंभे गिरा दिए! बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी विद्युत तारों को पुनः स्थापित नहीं किया जा सका है !
आपको बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क क्षेत्र में रहने वाले डेढ़ लाख आबादी के 3 दर्जन गांव में पलिया से दुधवा टाइगर रिजर्व होते हुए विद्युत लाइन खंभे और तार की मदद से पहुंचाई जा रही है जो रास्ते में आई आंधी के कारण पेड़ और पोल टूटकर जमीन में गिर गए! इतना ही नहीं टूटे हुए तारों में विद्युत संचालित की जा रही है! वन अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी जा चुकी है लेकिन पलिया की बनकटी उपकेंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह तार अभी व्यवस्थित नहीं किए जा सके हैं जिसके चलते वन्यजीवों पर खतरा मंडरा रहा है! विधुत उपकेंद्र बनकटी के जेटीओ ने बताया स्थिती की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी है जैसा निर्देश होगा किया जायेगा।