Categories: Allahabad

अधिवक्ता संघ चुनाव-2019 हंगामे के चलते रोकी गई मतगणना, शनिवार को होगी मतों की गिनती

तारिक़ खान

प्रयागराज। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव की मतगणना शुक्रवार को हंगामे के कारण रोक दी गई। मंत्री पद के प्रत्याशी प्रमोद सिंह ‘नीरज’ ने आरोप लगाया  कि मतगणना में मंत्री पद के प्रत्याशी राकेश दूबे के समर्थक भी  शामिल हैं। जिसके कारण मतगणना निष्पक्ष नहीं होगी। इस आरोप को लगाकर प्रमोद सिंह ‘नीरज’ ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे के कारण चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार मिश्र ने मतो की गिनती का काम रोक दिया। इसे लेकर मतगणना को  एल्डर कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में मतो की गिनती को लेकर एल्डर कमेटी  ने मतगणन को शनिवार को कराने का फैसला किया।  दोपहर ३ बजे हुई  एल्डर कमेट ने यह पैसला लिया कि मंंत्री पद के  प्रत्याशी नीरज सिंह  द्वारा बताये गये विवादित लोगों को निर्वाचन कार्य से हटा दिया  जाए ।एल्डर कमेटी ने मतों की गिनती के लिए २० लोगों की नई कमेटी गठित की, जो अब मतों की गणना का कार्य करेंगी।  मतों की गिनती शनिवार को संगम सभागार में सुबह १० बजे से होगी। एल्डर कमेटी की बैठक में प्रमुख रूप से विनोद चन्द्र दूबे, कौशलेश सिंह,  गंगा प्रसाद पाण्डेय सहित कमेटी के अन्य सदस्य शामिल रहे।

निष्पक्ष तरीके से होगी मतों की गणना : विनोद कुमार उपाध्याय

प्रयागराज। एल्डर कमेटी द्वारा बनाई गई नई कमेटी के सदस्यों में शामिल विनोद कुमार उपाध्याय ने कहा कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से कराई जायेगी। जो प्रत्याशियों में विवाद था उसको एल्डर कमेटी द्वारा सुलझा लिया गया। मतगणना सुबह १० बजे होगी। श्री विनोद ने बताया कि कुल ३९६३ मतों में से ३३७१ मत पड़े हैं, जिनकी गणना शनिवार को होगी। सबसे पहले अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए मतों की गिनती होगी, इसके बाद अन्य पदों के लिए गिनती होगी।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago