प्रदीप दुबे विक्की
भदोही। नगर के वार्ड संख्या 20 रामसहायपुर में 13 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के मद्देनज़र गुरुवार को क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, कोतवाल श्रीकांत राय ने मदरसा नुरुल इस्लाम नूरे इस्लामपुर व अम्बर नीम के पास स्थित फैज कान्वेंट स्कूल में बने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। जहां पर चुनाव के दिन पर्याप्त मात्रा में पुलिस के जवानों की तैनाती की बात कही गई।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा उपचुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल है। जो कि मतदान के दिन लगाए जाएंगे। वहीं मतदान के दिन कोई भी व्यक्ति फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया तो कठोर कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में चार बूथ बनाए जाएंगे। उन चारों बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सब सही पाया गया। श्री वर्मा ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदाताओं को कतारबद्ध करके मतदान कराया जाएगा। इस दौरान सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा से कहा कि मतदान के दिन फर्जी मतदान करने के लिए कुछ प्रत्याशी फर्जी आधार कार्ड दूसरे के नाम बना कर वोटिंग करने की कोशिश करेंगे। जिसे रोकने के लिए बूथ पर आधार कार्ड की जांच के लिए कम्पयूटर रखा जाए। जिसे जांच करने के बाद सही पाए जाने पर ही वोटिंग कराया जाए और फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए। क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने कहा ऐसा अगर किसी ने किया तो वह बख्शा नही जाएगा। मतदान सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।
शफी उस्मानी डेस्क: एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी…
आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…
तारिक खान डेस्क: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा है…
फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए…