Categories: Ghazipur

हार्टमन इण्टर कालेज में छात्राओं को आत्म रक्षा के तौर तरीके सिखाये गये

विकास राय

गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमनपुर के प्रार्थना स्थल पर जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।करीमुद्दीनपुर थाने के एस आई संदीप कुमार एवम महिला आरक्षी शिखा गौड के द्वारा छात्राओं को डायल 100 वूमेन पावर 1090 एवम 181 के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
अपने संबोधन में एस आई संदीप कुमार ने उपस्थित छात्राओं से अपील किया की वह खुद की सुरक्षा करने के साथ साथ अपने आस पास आपराधिक घटना. महिला उत्पीड़न एवम दुर्व्यवहार होने पर मदद करें।आप खुद में एक शक्ति स्वरूपा है.बस जरूरत है आप को अपनी शक्ति के बारे में आपके अधिकार के बारे में जानने की.आप सभी सदैव सजग सचेष्ट और निडर रहे।कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के सभी उपाय बताये गये।एस आई संदीप कुमार ने बताया की एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत थाना क्षेत्र के सभी कालेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।


महिला आरक्षी शिखा गौंड ने छात्राओं को इस अभियान के बारे में जानकारी दी और छात्राओं से कहा की वह किसी के बहकावे में न आयें.अंधविश्वास पर भरोसा न करे.झिझक छोड अपनी किसी भी परेशानी को महिला हेल्प लाइन पर फोन कर अवगत कराये।महिला हेल्प लाईन केवल आप सभी की सुरक्षा के लिए है जहा आपकी समस्या का तुरंत निदान करने का प्रयास किया जायेगा।इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शान्ति राय.प्रभाकरमणी त्रिपाठी. सी डी जान.दिनेश पाठक.राजेश कुशवाहा. शुभनरायण यादव. इसरत अतिया. स्वर्ण लता.अरविंद भारती समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवम छात्राऐं उपस्थित रही।फादर फेलिक्स राज ने सभी के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार ब्यक्त किया।

aftab farooqui

Recent Posts

पुरे देश में चर्चा का विषय बनी लापता माधवी के मुताल्लिक क्या है आखिर पुलिस को अभी तक पता…?

सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…

19 hours ago

हमास-इसराइल युद्ध: इसराइल ने रोकी गज़ा से विस्थापित फलिस्तीनी नागरिको की आमद, कहा हमास ने समझौते का किया उलंघन

शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…

19 hours ago

फ़िल्मी स्टाइल में चोरो ने बनाया विस्फोट करके संग्राहलय में रास्ता और सोने की बनी 4 प्राचीन कलाकृति चुरा ले गए

आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…

21 hours ago