Categories: Ballia

ग्राहक बनकर चोरों ने ढाई लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मालीपुर में शनिवार की दोपहर में करीब 3 बजे दिन में एक आभूषण की दुकान से लगभग ढाई लाख रुपये के गहने की दिन दहाड़े चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है। जानकारी के अनुसार उक्त सराफा की दुकान पर दुकानदार के पिता रामप्रकाश वर्मा बैठे थे। दो अज्ञात चोर ग्राहक बनकर दुकान पर गए और कुछ जेवरात दिखाने को कहा। वर्मा ने एक डिब्बा खोलकर सोने के कुछ जेवरात पसन्द करा दिए। फिर चोरों ने दुकानदार से कुछ और गहने दिखाने को कहा। दुकानदार ने आलमारी खोलकर जैसे ही अपने चेहरे का रुख आलमारी के भीतर किया उसी बीच उक्त गहने से भरी डिब्बा को चुराकर अपने पास रख लिया। जैसे ही चोरों ने अपना काम कर लिया दुकानदार को पांच सौ की एक नोट देकर कहा ये जो गहना पसन्द किया था इसे रखे रहिए और रुपया लेकर हम लोग आएंगे तो इसे लेकर जाएंगे। और चोर अपना काम बनाकर फुर्र हो गए। इस चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब दुकानदार अभिषेक सोनी दुकान पर आकर इस मामले की जानकारी पिता से प्राप्त किया। इस घटना की जानकारी पुलिस के 100 नंबर को दी गयी। इस घटना की जानकारी होते ही सीओ रसड़ा केपी सिंह, उभांव थाने के निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य पुलिस बल ने घटना का निरीक्षण किया। इस घटना की तहरीर अभिषेक सोनी की ओर से पुलिस को दे दी गयी है।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

17 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

18 hours ago