प्रदीप दुबे विक्की
भदोही 21 जुलाई ।।
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व को लगभग तीन सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मुस्लिम बंधु जहां इस पर्व की तैयारियों में जुट गये हैं। वहीं ईद-उल-अज़हा नमाज अदा कराने के लिए ईदगाहों के रंग-रोगन सहित साफ-सफाई शुरू करा दी गई है। बताते चले कि ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व कैलेंडर के मुताबिक 12 अगस्त को होना बताया जा रहा है। ऐसे में पर्व को लेकर जहां कुर्बानी के लिए मंडियो में जानवरों का पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं लोग अपने जरूरत के हिसाब से कुर्बानी के लिए बकरे आदि जानवर खरीदते देखें जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग बकरे लेकर बेचने के लिए शहर पहुंच रहे हैं। साथ ही ईदगाहों के रंग-रोगन व साफ-सफाई की तैयारियां शुरू करा दी गई। रविवार को सर्रोई स्थित एक ईदगाह का रंग-रोगन कार्य चल रहा था। ईदगाह का रंग-रोगन कार्य करने वाले भदोही शहर के कैथीपुर निवासी सुनील ने बताया कि लगभग दो सप्ताह से इस ईदगाह के रंग-रोगन व सफाई का कार्य चल रहा है। इस ईदगाह के रंगाई-पुताई के बाद उसे और भी ईदगाहों के साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य मिला है। सुनील ने बताया कि अपने अन्य साथियों को दूसरी ईदगाह पर काम के लिए लगाया है। अब तक उसने आधा दर्जन ईदगाह के रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का कार्य मिला है। जिसमें अधिकतर रंगाई-पुताई का कार्य वह पूर्ण करा चुका है। कुछ का कार्य बाकि है जिसे वह एक सप्ताह के भीतर ही पूरा कर लेगा। जैसे-जैसे ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर्व नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे मुस्लिम धर्मावलंबी पूरा कराने में जुटे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की ईदगाहों में रंगाई-पुताई व सफाई का कार्य युध्दस्तर पर चल रहा है। वैसे इस बार ईद-उल-अज़हा (बकरीद) का पर्व बारिश के मौसम में पड़ा है। जिसको लेकर जहां लोग ईदगाह में नमाज पड़ने की तैयारी में जुटे हैं। वहीं अगर बारिश हुई तो ईद-उल-अज़हा (बकरीद) की नमाज मस्जिदों में भी अदा करायी जा सकती है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…