Categories: Mau

चोरी के माल सहित 5 अंतर्जनपदीय चोर चढ़े मऊ पुलिस के हत्थे

संजय ठाकुर

 

थाना मुहम्मदाबाद क्षेत्रार्न्तगत हुये इनवर्टर/ बैटरी की दुकान में चोरी मामले का हुआ 48 घण्टे के अन्दर अनावरण संलिप्त 05 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की कुल 65 बैटरी, 07 इनवर्टर, चोरी में उपयोग की जाने वाली पिकअप वाहन व अन्य चोरियों से सम्बन्धित सामग्री आदि बरामद, साथ ही साथ अन्य जनपदों से जुड़ी 10 बड़ी चोरियों का भी हुआ खुलासा-

मऊ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम,स्वाट टीम व महिला थाना पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 14.07.2019 को रात्रि में देखभाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों की चेंकिग की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर की सूचना मिली की गुरादरी मठ करहां, जहानागंज मोड़ के पास कुछ संदिग्ध लोग इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर वहां मौजूद 05 अर्न्तजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया जो मु0अ0सं0 290/19 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात थाना मुहम्मदाबाद में पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित है तथा अभियुक्तों कब्जे से बड़ी बैटरी 16, आटोमोटिव बैटरी 29, छोटी बाइक बैटरी 12, लोकल बैटरी 08 सहित कुल बैटरी 65, इनवर्टर 07, एक मोबाइलफोन, नगद रूपया 12000/-, एक वाहन पीकप (UP 61 J 8732) बरामद किया गया। तथा मुकदमों से सम्बन्धित बरामदगी निम्न है जिसमें- टायर 30, व एक छोटी हार, लाकेट 14, 03 जोड़ी झुमका, 03 रिंग, 03 जोड़ा पायल, 04 जोड़ा फैन्सी पायल, 38 जोड़ी विछिया, एक खाली सिलेण्डर, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, बैल कोल्हू, डिटर्जेन्ट पाउडर, चावल, दाल, विद्युत तार, बेसन, साबून, मास्क्यूटो, क्वायल, एल0ई0डी0 डाउन लाइट, मशाला, सिसका एल0ई0डी0 बल्ब, थर्माकोल पत्तल व एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (PB 32 S 0993) व नगद 40320 रूपयें बरामद किया गया।
पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम व पता क्रमश: चन्द्रमणि यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम कम्हरिया थाना तरवां आजमगढ़, प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम मीरपुर ओरासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, अभिषेक यादव पुत्र रामध्यान यादव निवासी ग्राम भगवानपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़, मुहम्मद मुख्तार पुत्र मुहम्मद ताकी निवासी ग्राम बथुआ थाना मुसई घरारी जिला समस्तीपुर बिहार, पूजा पत्नी प्यारेलाल निवासी ग्राम मीरपुर ओरासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर बताया गया। तथा कड़ाई से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा निम्नवत् चोरी की घटनाओं को कारित करना स्वीकार्य किया गया, जो इस प्रकार है- दिनांक 12/13.07. 19 को कस्बा मु0बाद गोहना में बैटरी की दुकान से बैटरी/इन्वरटर चोरी तथा दिनांक 01/7/2019 को चक्रपानपुर बाजार थाना जहानागंज जनपद आजमगढ मे 89 बोरी चीनी की चोरी तथा दिनांक 02/7/2019 को जहानागंज वाजार से 65 बोरी गेहूं चावल की चोरी तथा कासीमाबाद वाजार से पेट्रोल पम्प की सामने से टायर की चोरी किया गया था । तथा दिनांक 26/6/2019 को कामीमाबाद मु0बाद रोड पर एक सोनार की दुकान से ताला तोड़कर जेवरात की चोरी की गयी थी तथा दिनांक 31/5/2019 को कस्बा चिरैयाकोट से टायर की चोरी तथा दिनांक 04/07/2019 को रात्रि में मुबारक थाना क्षेत्र छटिया में बैक के पास से चावल दाल आदि की चोरी करने की बात बतायी गयी व इसके साथ कई चोरी की घटनाओं का भी सफल अनावरण हुआ तथा उक्त अभियुक्तों अन्तर्गत धारा में चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण–
1.चन्द्रमणि यादव पुत्र शोभनाथ यादव निवासी ग्राम कम्हरिया थाना तरवा आजमगढ़।
2. प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचन्द निवासी ग्राम मीरपुर ओरासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
3. अभिषेक यादव पुत्र रामध्यान यादव निवासी ग्राम भगवानपुर थाना तरवा जनपद आजमगढ़।
4.पूजा पत्नी प्यारेलाल निवासी ग्राम मीरपुर ओरासन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
5.मुहम्मद मुख्तार पुत्र मुहम्मद ताकी निवासी ग्राम बथुआ थाना मुसई घरारी जिला समस्तीपुर बिहार।

बरामदगी-
1. कुल 65 बैटरी (बड़ी बैटरी 16, आटोमोटिव बैटरी 29, छोटी बाइक बैटरी 12, लोकल बैटरी 08)।
2. 07 इनवर्टर।
3. एक मोबाइलफोन व नगद 12 हजार रुपये।
4. एक वाहन पीकप (UP 61 J 8732)।
अन्य मुकदमों से सम्बन्धित बरामदगी-

1.टायर 30।
2. एक छोटी हार।
3. 14 लाकेट।
4. 03 जोड़ी झुमका।
5. 03 रिंग।
6. 03 जोड़ा पायल।
7. 04 जोड़ा फैन्सी पायल।
8. 38 जोड़ी विछिया।
9.एक खाली सिलेण्डर।
10.एक इलेक्ट्रानिक तराजू।
11. घरेलू सामग्री (बैल कोल्हू, डिटर्जेन्ट पाउडर, चावल, दाल, विद्युत तार, बेसन, साबून, मास्क्यूटो, क्वायल, एल0ई0डी0 डाउन लाइट, मशाला, सिसका एल0ई0डी0 बल्ब, थर्माकोल पत्तल)।
12. नगद 40320 रूपयें।
13. टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (PB 32 S 0993)।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभाष्कर द्विवेदी थाना मुहम्मदाबाद, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनिता सिंह मय महिला हमराहियान के साथ, व0उ0नि0 भगत सिंह यादव, उ0नि0 अजय कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 रंजीत विश्वकर्मा, का0 रणजीत यादव, का0 शिवकुमार तिवारी, का0 विन्द्रेश कुमार, का0 रामसकल यादव,का0 जितेन्द्र कुमार थाना मुहम्मदाबाद मऊ।

स्वाट टीम

प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह स्वाट टीम, उ0नि0 अमीत मिश्रा, हे0का0 जवाहरलाल, का0 सर्वेश यादव, का0 अवधेश कुमार, का0 अजय यादव, का0 सुशील यादव, का0 अनिल यादव (स्वाट टीम), का0 विवेक सिंह, का0 संजय सिंह, का0 अविनाश वर्मा

सर्विलास टीम मऊ।

उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20000/रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

13 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago