तारिक ज़की/जुबैर अहमद
मुंबई. देश में इस प्रकार की घटनाये लगातार सामने आ रही है जिसमे चंद लोगो द्वारा किसी एक को घेर कर उसके साथ मारपीट करते हुवे कथित रूप से जय श्री राम का नारा ज़बरदस्ती लगवाने का आरोप लग रहा है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हडको कॉर्नर पर गुरुवार को आधी रात में 8-10 लोगों ने एक मोटरसाइकिल चालक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट किया और कथित तौर पर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। इस बारे में बेगमपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक जटवाड़ा रोड परिसर के मुजफ्फरनगर का निवासी 28 साल का इमरान इस्माइल पटेल नाम का युवक औरंगाबाद के एक होटल में काम करता है। वह बीती रात यानि गुरुवार को करीब 12 बजे होटल बंद होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसे हडको एन-13 में रोड के बीच एक मोटरसाइकिल आड़ी खड़ी दिखाई दी। इस पर इमरान ने रुककर वहां पर खड़े युवकों से मोटरसाइकिल हटाने के लिए कहा।
पीड़ित के अनुसार मारपीट के कारण इमरान के शोर मचाने से आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। उनमें से गणेश भाऊ नाम के व्यक्ति ने इमरान को युवकों के चंगुल से छुड़ाया और घर भेज दिया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह इमरान ने बेगमपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बेगमपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मधुकर सावंत ने कहा कि शिकायत मिल गई है। जांच पूरी होने के बाद तथ्यों को परखा जाएगा।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…