Categories: National

मुसाफिरों को लेकर निकली रोडवेज़ की बस हादसे का हुई शिकार, 29 की मौत और 20 घायल, घायल और मृतकों की सूची, देखे मौके की तस्वीरे

तारिक खान

आगरा. सड़क हादसे में आज यात्रियों से भरी एक बस 30 फिट गहरे नाले में जा गिरी। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से बस में सवार कुल 29 लोगो की मौत हो गई है जबकि 20 घायल हुवे है। बस में कुल 50 लोग सवार थे।

घटना आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेसवे की है जहा आज सोमवार की अहल-ए-सुबह झरना नाले के पास अवध डिपो की बस एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फुट गहरे नाले में जा गिरी। मौके पर राहत और बचाव के कार्य शुरू हो गए है। वही खाई में पानी भरे होने की वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। समाचार लिखे जाने तक हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। बस लखनऊ से गाजियाबाद जा रही थी।

घायलों के इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज और कृष्णा हॉस्पिटल में चल रहे है। दुर्घटना की सुचना मिलने पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने घायलों और मृतकों के घर वालों से मुलाकात किया। उनके साथ आगरा के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अफसर मौजूद हैं। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराये जाने का आदेश जारी किया है।

दुर्घटना में मृतकों के नाम जो अब तक प्रकाश में आये है उनमे सिद्धार्थ दुबे, पुत्र राजनेश कुमार, मकान नम्बर 13 जगन्नाथपुर, तिवारीगंज चिनहट, लखनऊ, सत्यप्रकाश शर्मा, पुत्र स्व। मेवाराम शर्मा, मकान नम्बर 18, सेक्टर दो, चिरंजीव विहार, गाजियाबाद, धीरज पांडे, पुत्र प्रेमप्रकाश, ए 53/21, सेक्टर एक, गोमतीनगर, लखनऊ, अविनाश अवस्थी, पुत्र अंशुमान, 291/2 पटपड़गंज, तालकटोरा, लखनऊ, सत्यप्रकाश तिवारी, पुत्र उमेश चंद, मुनईपुरवा, फरमूचांदपुर, गोंडा, आदित्य कश्यप, पुत्र मनीष, हिंदुस्तान मोटर्स, सिनेमा रोड, सदर, गोरखपुर, प्रेमचंद्र, पुत्र रामकुमार, खेरी बदालन, कुरुक्षेत्र, हरियाणा, विजय बहादुर सिंह, पुत्र सुरेंद्र बहादुर, बरपुरवा, बहेरिया थोर्बारा, घुरवाला, रायबरेली, हजूर आलम, पुत्र मंसूर अली, एन 123/16 लालबाग, आजादपुर, नॉर्थ वेस्ट, दिल्ल, प्रयाग मिश्रा, दीपक सिंह, पुत्र महावीर प्रसाद, सी। 5466 राजाजीपुरम, लखनऊ, धीरेंद्र प्रताप सिंह, पुत्र पारसनाथ, 341 मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चैक के पास, पुणे, अंकुश श्रीवास्तव, पुत्र सूर्यवंश लाल, पैरी हवा गांधीनगर, अमृत, बस्ती, इंतिखाब अहमद, पुत्र आफताब अहमद, 11/421 इंदिरानगर, सेक्टर 11, लखनऊ, अमित कुमार, पुत्र रामेश्वर, 94 इक्वारा, थाना बांसगांव, गोरखपुर, दीपक कुमार पांडे, पुत्र सीतराम, शाहपुर, भोजपुर, बिधर, आकाश श्रीवास्तव, पुत्र सतीशचंद्र, इंदिरानगर, 813/1, सेक्टर 11, लखनऊ, रोडवेज कर्मचारी, नाम-पता की पड़ताल जारी है।

वही घायलों में प्रवेश उम्र (19), आजमगढ़, दिलीप (35), लखनऊ, सुनीता (35) व एक बच्चा, रायबरेली, अशोक (34), हापुड़, शौर्य (39), मीरजापुर, साहब (28), कानपुर, ऋषि यादव (21), बाराबंकी, प्रवेश कुमार (31), आजमगढ़, संजीत कुमार (44), सुल्तानपुर, मनीष कुमार (35), बाराबंकी, मंजेश कुमार (57), गाजियाबाद, गौरव (31), लखनऊ, जुनैद आलम (27), मुरादाबाद, प्रतीक (24), आगरा, अर्पित (24), इलाहाबाद, मेहदीब (33), लखनऊ, प्रियांशी (23), लखनऊ, है।

दुर्घटना के कारणों की जांच और बचाव कार्य जारी है। समाचार लिखे जाने तक ख़राब मौसम बचाव कार्य में बड़ी बाधा बन रहा है। कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है,

इनपुट साभार राजू प्रजापति (सृष्ठी न्यूज़) 

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

12 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago