उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। बिल्थरारोड-रसड़ा राजमार्ग पर उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिरनई खिजिर पुर दलित बस्ती के सामने अंधा मोड़ पर मंगलवार को शाम करीब 4 बजे चार पहिया टाटा मैजिक व एक ट्रक में आमने-सामने भिड़न्त हो गयी। जिसमें टाटा मैजिक के सामने व दाहिनी हिस्से के परखच्चे जहां उड़ गये वहीं इलाज के लिए ले जाते समय चालक सोनू तिवारी (36) की जहां मौत हो गयी वहीं दूसरा वाहन स्वामी का दोस्त सौरभ (25) बुरी तरह चोटिल हो गया। तीसरा सवार वाहन स्वामी भावतोष मिश्र (35) वाहन से कुछ क्षण के लिए उतर जाने से बाल-बाल बच गये। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पता चला कि नगरा थाने की पुलिस ने सूचना पाकर उसे पकड़ लिया है।
बिल्थरारोड से 8 किमी दूर दक्षिण जमुआंव पहुंचने के बाद कुछ खाने-पीने के लिए ग्राम जमुआंव व तिरनई खिजिरपुर की दलित बस्ती के बीच वाहन स्वामी भावतोष मिश्र टाटा मैजिक से नीचे उतर कर नाश्ता के लिए किसी दुकान का पता करने लगे, इसी बीच अंधा मोड़ आ गया और आमने सामने एक ट्रक से भिड़न्त हो गयी। जिसमें टाटा मैजिक का अगला स्सिा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शारे-शराबा होने पर ग्रामीणों की मदद से चोटिल हालत में चालक सोनू तिवारी व वाहन स्वामी के दोस्त सौरभ को सीएचसी उपचार के लिए एक टैम्पो के सहारे भेजा गया लेकिन उपचार से पूर्व ही चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चालक सोनू तिवारी वाराणसी के आईटीआई कैम्पस करौदी बीएचयू का एवं सौरभ वाराणसी के नियर आईटीआई करौदी बीएचयू का निवासी बताया गया है।
सूचना पाकर उभांव थाने के उप निरीक्षक राम सिंह यादव व उप निरीक्षक बीरबल यादव सदल बल पहुंच कर घटना के बारे में छानबीन शुरु कर दी। पुलिस से पूर्व डायल 100 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। पुलिस ने मृतक चालक सोनू तिवारी के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया है।j
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…