Categories: UP

टाटा मैजिक व ट्रक से जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। बिल्थरारोड-रसड़ा राजमार्ग पर उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिरनई खिजिर पुर दलित बस्ती के सामने अंधा मोड़ पर मंगलवार को शाम करीब 4 बजे चार पहिया टाटा मैजिक व एक ट्रक में आमने-सामने भिड़न्त हो गयी। जिसमें टाटा मैजिक के सामने व दाहिनी हिस्से के परखच्चे जहां उड़ गये वहीं इलाज के लिए ले जाते समय चालक सोनू तिवारी (36) की जहां मौत हो गयी वहीं दूसरा वाहन स्वामी का दोस्त सौरभ (25) बुरी तरह चोटिल हो गया। तीसरा सवार वाहन स्वामी भावतोष मिश्र (35) वाहन से कुछ क्षण के लिए उतर जाने से बाल-बाल बच गये। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पता चला कि नगरा थाने की पुलिस ने सूचना पाकर उसे पकड़ लिया है।

वाहन स्वामी भावतोष कुमार मिश्रा की माने तो वे मूलतः विहार प्रान्त के सिवान जनपद अन्तर्गत ग्राम व थाना जीरादेई के निवासी हैं। लेकिन वे सपरिवार वाराणसी स्थित ब्लाक 72/8सी महामना पूरी कालोनी करौदी बीएचयू लंका में निवास करते हैं। उनके द्वारा वाराणसी से एक नई वाहन टाटा मैजिक बीते सामवार को एक दिन पीले ही खरीदा था। उस पर अपने नीजी चालक सोनू तिवारी के साथ जीरादेई अपने गांव के लिए जा रहे थे साथ में देवरिया जनपद के सलेमपुर के लिए जाने हेतु अपने दोस्त सौरभ को साथ बिठा लिया।

बिल्थरारोड से 8 किमी दूर दक्षिण जमुआंव पहुंचने के बाद कुछ खाने-पीने के लिए ग्राम जमुआंव व तिरनई खिजिरपुर की दलित बस्ती के बीच वाहन स्वामी भावतोष मिश्र टाटा मैजिक से नीचे उतर कर नाश्ता के लिए किसी दुकान का पता करने लगे, इसी बीच अंधा मोड़ आ गया और आमने सामने एक ट्रक से भिड़न्त हो गयी। जिसमें टाटा मैजिक का अगला स्सिा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शारे-शराबा होने पर ग्रामीणों की मदद से चोटिल हालत में चालक सोनू तिवारी व वाहन स्वामी के दोस्त सौरभ को सीएचसी उपचार के लिए एक टैम्पो के सहारे भेजा गया लेकिन उपचार से पूर्व ही चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। चालक सोनू तिवारी वाराणसी के आईटीआई कैम्पस करौदी बीएचयू का एवं सौरभ वाराणसी के नियर आईटीआई करौदी बीएचयू का निवासी बताया गया है।

सूचना पाकर उभांव थाने के उप निरीक्षक राम सिंह यादव व उप निरीक्षक बीरबल यादव सदल बल पहुंच कर घटना के बारे में छानबीन शुरु कर दी। पुलिस से पूर्व डायल 100 नम्बर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। पुलिस ने मृतक चालक सोनू तिवारी के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया है।j

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago