प्रदीप दुबे विक्की
भदोही 06 जुलाई। भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित पाल तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने हैण्डपम्प पर मौजूद तीन लोगो को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर दो सगे चचेरे भाईयों की जहां मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार की सुबह 4ः20 का बताया जा रहा है।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने भदोही वाराणसी मार्ग बरदहां पाल तिराहे के समीप शव को सड़क पर रख चक्काजाम कर दिया। इसी बीच वहां से एक स्काॅर्पियो गुजर रही थी। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव से स्काॅर्पियो में सवार नीरज सिंह (35 वर्ष), रीनू सिंह (40 वर्ष) घायल हो गये। यह दोनो चौरी क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर के निवासी बताये गए हैं। सूचना पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित पुलिस अधीक्षक व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिलाधिकारी के काफी समझाने-बुझाने व आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे बाद जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…