कमलेश कुमार
अदरी(मऊ) तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कटवास प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी भर गया है। ऐसे स्कूल हैं जो पानी से एकदम लबालब हैं। इस विद्यालय पर बच्चों व शिक्षकों को आने जाने के लिए रास्ता नही होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बुधवार की सुबह बच्चे ग्राम प्रधान के घर प्रदर्शन कर दिए। उसके बाद ग्राम प्रधान ने आनन फानन में मेड़ पर ईट रखवा कर बच्चों को स्कूल तक भेजा गया।
बच्चों एवं शिक्षकों को पानी के बीच से होकर अध्ययन कक्ष तक पहुंचना पड़ रहा है। बारिश का पानी स्कूल के परिसर में भी घुस गया है। इससे बच्चों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। प्रधानाध्यापक जयन्त यादव ने बताया कि समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन अभी तक रास्ते की व्यवस्था नही हो सका है। बतादें कि विद्यालय में जाने के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को पानी से होकर गुजरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। तीसरे दिन लगातार हो रही बारिश से बहुत कम संख्या में बच्चे विद्यालय पहुंचे। जलभराव की समस्या से अभिभावक भी बच्चों को विद्यालय भेजने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इस सम्बंध में एसडीआई कोपागंज आरपी राम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है एसडीएम सदर को अवगत कराया गया है जल्द ही कस्तकरो से बात कर के रास्ता का समाधान निकाला जाएगा।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…