ए जावेद
वाराणसी. दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद घोसी के नवनिर्वाचित बीएसपी सांसद अतुल राय की शपथ ग्रहण करने दिल्ली जाने की अनुमति देने संबंधी अर्जी मंगलवार को खारिज हो गई। न्यायिक मैजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी की कोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए आदेश में कहा कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं, चाहे वह सामान्य नागरिक हो या जनप्रतिनिधि।
बीएसपी सांसद ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव के जरिए 27 जून को कोर्ट में आवेदन देकर कहा था कि आरोपी घोसी के निर्वाचित सांसद हैं। दुराचार के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में होने के कारण अभी तक लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण नहीं कर सके हैं। शपथ ग्रहण के लिए पुलिस अभिरक्षा में नई दिल्ली लोकसभा भवन भेजे जाने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था।
इसके अलावा अतुल राय की ओर से एक अन्य आवेदन देकर जेल में जान को खतरा बताया गया था। खाने में जहर मिलाए जाने की आशंका जताने के साथ ही घर का भोजन दिए जाने और जेल में समुचित सुरक्षा दिलाए जाने की भी मांग की थी। बीएसपी सांसद के दोनों आवेदनों पर किसी न किसी कारण सुनवाई तीन बार टली। मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने शपथ ग्रहण के लिए जाने की अनुमति दिए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…