Categories: Ballia

स्कूल चलो अभियान की रैली निकाल किया जागरुक

संजय ठाकुर

चिलकहर बलिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पचहुँआ में स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश राम ने हरी झण्डी दिखा कर किया | बच्चों ने रैली निकालकर नत्थू पुर गोपालपुर संवरा, गुरगुजपुर, गांव में “बेटा बेटी एक समान,”आधी रोटी खाएंगे हम सब पढ़ने जाएंगे अधियारा तभी मिटेगा जब ज्ञान का दीप जलेगा बाबू मानअ मोर कहनवा करा दा एडमिशनवा* आदि गगन भेदी नारों के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों से अपील किया कि वे हर हाल में अपने बच्चों वह बच्चियों को पढ़ाएं ।

प्रधानाध्यापिका इंद्रकला ने लोगो से अपील किया कि वे अपने बच्चो को हर हाल में स्कूल भेजे इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुबाष गुप्त व खण्ड शिक्षा अधिकारी बंशीधर श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में जनपद बलिया नित्य नए कृतिमान स्थापित कर रहा हैं ।,अध्यापिका ममता चौबे ने कहा कि ज्ञान के बिना मानव अधूरा है ज्ञान ही वह विधा है जिसके द्वारा हम अपना तो सर्वांगीण विकास करते ही हैं साथ ही साथ समाज का भी विकास करते हैं।इस अवसर पर उमाशंकर, रामनिवास चौहान,शिवेंद्र तिवारी,पूनम, अनिता देवी अध्यापक के अलावा मुख्तारअहमद,दुनेशर,सुमन मीना सोनमती ,रामरती,लालसा आदि के साथ सैकड़ो छात्र व गाँव वासी मौजूद रहें।

aftab farooqui

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

4 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

4 hours ago