Categories: Politics

शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव और फेरे बढाने की मांग को लेकर दिला ज्ञापन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। जेडआरयूसीसी मेंबर देवेन्द्र गुप्त ने पूर्व मध्य रेलवे,पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के मध्य चलने वाली शालीमार व पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में 3 दिन चलाने की मांग व बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग करते हुए पीएम व केंद्रीय रेल मंत्री व मुख्यमंत्री उ0प्र0 को ज्ञापन भेजा।

ज्ञात हो कि शालीमार एक्सप्रेस जो गोरखपुर से होकर भटनी – मऊ औड़िहार- वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों को पार करते हुए शालीमार तक जाती तथा पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर – देवरिया भटनी – मऊ – वाराणसी- इलाहाबाद होते हुए पुणे तक जाती उक्त दोनों ट्रेनो को सप्ताह में 1 दिन आती और जाती है, जिसके कारण काफी संख्या में यात्री उक्त सुविधा से वंचित हो जाते हैं।आप जांच करें तो पाएंगे कि सर्वाधिक यात्री मुंबई और कोलकाता के होते हैं। ऐसे में उक्त दोनों ट्रेनों को सप्ताहिक ट्रेनों की श्रेणी से हटा कर सप्ताह में 3 दिन दिन चलाये। उक्त ट्रेन का आवागमन किया जाना जनहित में अत्यंत ही आवश्यक साथ क्रांतिकारी धरती बलिया जनपद के बिल्थरारोड स्टेशन पर उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव सुचित किया जाना सुनिश्चित किया जाना समय की मांग है।

गुप्त ने आगे कहा कि गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस जो गोरखपुर जंक्शन से देवरिया -भटनी -मऊ और औड़िहार व वाराणसी जंक्शन होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होते हुए शालीमार तक जाती है और पुनः शालीमार से गोरखपुर आती है।स्थानीय जनता का आरोप है कि रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालित करते समय क्रांतिकारी धरती बागी बलिया जिले की का एकलौता रेलवे स्टेशन बिल्थरारोड स्टेशन की उपेक्षा कर दिया गया है। बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय द्वारा आदर्श व ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त बिल्थरारोड से काफी संख्या में रेलयात्री टाटानगर- गया जंक्शन व सासाराम के साथ- साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि ट्रेनों से जुड़े क्षेत्रों में व्यापार और नौकरी आदि करने के लिए आते – जाते इसी प्रकार गोरखपुर से पुणे के लिए भी काफी संख्या में व्यापारी समाज,मजदूर व किसान गोरखपुर से पुणे भटनी – मऊ औड़िहार – वाराणसी होकर पुणे तक की यात्रा करते हैं।श्री गुप्त ने आरोप लगाया कि महाप्रबंधक के प्रस्ताव 2014 में होने के बावजूद आज तक रेलवे बोर्ड कार्यालय में मामला लम्बित है।भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव की संस्तुति अति आवश्यक है।उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव न होने से एक तरफ टाटानगर व सासाराम सहित गया जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने व आने वाले रेल यात्रियों के लिए काफी दिक्कत होती है वही गोरखपुर से पुणे के बीच चलने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago