Categories: Politics

शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव और फेरे बढाने की मांग को लेकर दिला ज्ञापन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। जेडआरयूसीसी मेंबर देवेन्द्र गुप्त ने पूर्व मध्य रेलवे,पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व उत्तर मध्य रेलवे के मध्य चलने वाली शालीमार व पुणे एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में 3 दिन चलाने की मांग व बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग करते हुए पीएम व केंद्रीय रेल मंत्री व मुख्यमंत्री उ0प्र0 को ज्ञापन भेजा।

ज्ञात हो कि शालीमार एक्सप्रेस जो गोरखपुर से होकर भटनी – मऊ औड़िहार- वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों को पार करते हुए शालीमार तक जाती तथा पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर – देवरिया भटनी – मऊ – वाराणसी- इलाहाबाद होते हुए पुणे तक जाती उक्त दोनों ट्रेनो को सप्ताह में 1 दिन आती और जाती है, जिसके कारण काफी संख्या में यात्री उक्त सुविधा से वंचित हो जाते हैं।आप जांच करें तो पाएंगे कि सर्वाधिक यात्री मुंबई और कोलकाता के होते हैं। ऐसे में उक्त दोनों ट्रेनों को सप्ताहिक ट्रेनों की श्रेणी से हटा कर सप्ताह में 3 दिन दिन चलाये। उक्त ट्रेन का आवागमन किया जाना जनहित में अत्यंत ही आवश्यक साथ क्रांतिकारी धरती बलिया जनपद के बिल्थरारोड स्टेशन पर उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव सुचित किया जाना सुनिश्चित किया जाना समय की मांग है।

गुप्त ने आगे कहा कि गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस जो गोरखपुर जंक्शन से देवरिया -भटनी -मऊ और औड़िहार व वाराणसी जंक्शन होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होते हुए शालीमार तक जाती है और पुनः शालीमार से गोरखपुर आती है।स्थानीय जनता का आरोप है कि रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालित करते समय क्रांतिकारी धरती बागी बलिया जिले की का एकलौता रेलवे स्टेशन बिल्थरारोड स्टेशन की उपेक्षा कर दिया गया है। बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय द्वारा आदर्श व ए श्रेणी का दर्जा प्राप्त बिल्थरारोड से काफी संख्या में रेलयात्री टाटानगर- गया जंक्शन व सासाराम के साथ- साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि ट्रेनों से जुड़े क्षेत्रों में व्यापार और नौकरी आदि करने के लिए आते – जाते इसी प्रकार गोरखपुर से पुणे के लिए भी काफी संख्या में व्यापारी समाज,मजदूर व किसान गोरखपुर से पुणे भटनी – मऊ औड़िहार – वाराणसी होकर पुणे तक की यात्रा करते हैं।श्री गुप्त ने आरोप लगाया कि महाप्रबंधक के प्रस्ताव 2014 में होने के बावजूद आज तक रेलवे बोर्ड कार्यालय में मामला लम्बित है।भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव की संस्तुति अति आवश्यक है।उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव न होने से एक तरफ टाटानगर व सासाराम सहित गया जंक्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने व आने वाले रेल यात्रियों के लिए काफी दिक्कत होती है वही गोरखपुर से पुणे के बीच चलने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

4 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

4 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

4 hours ago