उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। पुलिस की वर्दी के अन्दर भी एक इंसान होता है ये बात अक्सर साबित होती रहती है. इस बार उभाव थाना प्रभारी ने इसकी जीती जागती मिसाल सामने आई. हुआ यूं कि उभांव थाने के निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने ग्राम ककरासो में उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 7 की निर्धन एवं गरीब छात्रा कु0 अनुराधा पुत्री मुन्ना प्रसाद निवासी मझौवां को एक साइकिल के साथ-साथ स्कूली बैग, छाता, टीपिन, जूता, मोजा, पानी बोतल, कापी, 6 पैकेट पेन, रुल स्केच व कैप आदि सामानों को सिपुर्द किया।
इसी वादे को निभाते हुए उभांव थाने के निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ सोमवार को दोपहर में दोबारा ग्राम ककरासो में उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। और उन्होने भी विमन पावर लाइन 1090 महिला हेल्प लाईन सम्बन्धी जानकारी दोबारा विस्तार से दी। निरीक्षक सिंह ने अध्ययनरत कक्षा 7 की छात्रा कु0 अनुराधा को मंच के पास बुलाया और उसे पुलिस की ओर से किये गये वादा के अनुसार एक साइकिल के साथ-साथ स्कूली बैग, छाता, टीपिन, जूता, मोजा, पानी बोतल, कापी, 6 पैकेट पेन, रुल स्केच व कैप आदि सामानों को क्रमशः प्रदान किया।
माहौल कुछ इस तरह बन गया कि आने-जाने के लिए साइकिल सहित पठन-पाठन का सामान पाते ही कु0 अनुराधा के आंखों से खुशियों आंसू छलक गये। इसे देखक कर सभी की आंखे नम हो गयी। बल्कि पुलिस का यह नेक कार्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर निर्भय नारायण सिंह, पुलिस उप निरीक्षक रणविजय सिंह, महिला आरक्षी रीमा, अर्चना, हेड कांस्टेविल दिनेश यादव, चन्द्रजीत सिंह, प्रधानाचार्या महजबीन खातून, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…