Categories: Crime

बलिया पुलिस के लिए रहा सफलता भरा एक दिन, जाने किस किस थाने को मिली क्या सफलता

संजय ठाकुर

भीमपुरा पुलिस द्वारा अप्राकृतिक कृत्य में वांछित को गिरफ्तार किया गया ।

बलिया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.07.2019 को भीमपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0-94/19 धारा 377,504,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित चल रहे जिउत पुत्र अर्जून प्रसाद निवासी सिउरी प्रेमरजा भीमपुरा बलिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

फेफना – 900 ग्राम गांजा सहित एक हिरासत में

बलिया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 25.07.2019 को उ0नि0 रमेशचन्द्र यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र ग्राम सागरपाली में मौजूद थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली की 01 व्यक्ति ग्राम माल्देपुर की तरफ से मुख्य मार्ग से प्लास्टिक के झोले में गांजा लेकर आ रहा है।

इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह आने वाले मार्ग पर सागरपाली बाजार से पूर्व रेलवे क्रासिंग सागरपाली नसीराबाद की तरफ जाने वाले मार्ग तिराहे पर इंतजार करने लगे कि कुछ समय पश्चात माल्देपुर की तरफ से एक व्यक्ति सागरपाली की तरफ से प्लास्टिक का थैला लिये आता दिखायी दिया। व्यक्ति को रोका गया तो अचानक पुलिस को देखकर घबरा गया तथा पीछे मुड़कर भागना चाहा कि घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनुज कुमार गुप्ता पुत्र हीरा प्रसाद गुप्ता निवासी सुरहिया थाना सहतवार बलिया बताया। प्लास्टिक के थैले में क्या है पुछने पर बताया कि इसमें गांजा है जिसे बेचने के लिये जा रहा था। नियमानुसार जामातलाशी ली गयी तो प्लास्टिक के झोले से 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना फेफना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

चोरी की बाइक सहित दो हिरासत में

बलिया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 24.07.2019 को उ0नि0 दशरथ उपाध्याय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि तभी मुखबिर द्वारा बताया गया की मिढ्ढा बाजार के पास पुलिया पर 02 व्यक्ति 01 मोटरसाइकिल जो चोरी की लग रही है को लेकर बहुत देर से बैठे हैं दोनों शातिर किस्म के अपराधी है।

इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह पुलिया की तरफ बढ़े तो देखा की 02 व्यक्ति पुलिया पर बैठे हैं एवं मोटरसाइकिल पुलिया पर खड़ी है। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर आमडारी वाले रास्ते की तरफ भागना चाह रहे थे कि दौड़ाकर वहीं घेरकर समय रात्रि 11.50 बजे पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नागेन्द्र शर्मा पुत्र वर्मान्द शर्मा निवासी मिड्ढा थाना फेफना बलिया तथा दूसरे ने अपना नाम एहसान अली पुत्र फैय्याज अहमद निवासी परमन्दापुर थाना कोतवाली बलिया बताया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि यह मोटरसाइकिल हिरो होण्डा सीडी डिलक्स UP 61 J 0129 चोरी की है।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

2 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

3 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

7 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

7 hours ago