उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुरुप स्वीकृत उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम टगुनिया (सोनाडीह) नवीन पुलिस चौकी के अनावासीय भवन के निर्माण के लिए एसडीएम मोतीलाल यादव ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया है। रिपोर्ट के अनुसार नई पुलिस चौकी भवन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया। बलिया-मऊ की सीमा का यह इलाका असुरक्षित महसूश करने लगा था। आम जनमानस में खुशी की लहर दौड़ गयी है। एसडीएम यादव ने बताया कि निरीक्षण टीम के अनुसार ग्राम टगुनिया से सटे मौजा चैनपुर गुलौरा में आराजी संख्या 625 रकबा 0.0840 हे0 भूमि श्रेणी 5 (1) नवीन परती पुलिस चौकी बनाने के लिए उपयुक्त पायी गयी है। अब लगता है अति शीघ्र पुलिस चौकी का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में एसडीएम यादव ने लिखा है कि उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सिंह, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव व अन्य पुलिस बल के साथ राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल के साथ टगुनिया व सोनाडीह में अन्य गैर विवादित, नवीन परती या बंजर भूमि की तलाश की गयी किन्तु कोई भूमि नही मिली। निरीक्षण के दौरान ग्राम टगुनिया से सटे मौजा चैनपुर गुलौरा में आराजी संख्या 625 रकबा 0.0840 हे0 भूमि श्रेणी 5 (1) नवीन परती पुलिस चौकी बनाने के लिए उपयुक्त पायी गयी। जिस पर पुलिस टीम ने भी अपनी सहमति प्रदान की है।
एसडीएम यादव ने राजस्व निरीक्षक आख्या, नक्शा नजरी व खसरा के साथ स्थलीय निरीक्षण आख्या के साथ एक पत्र जिलाधिकारी को भेजी है। ज्ञातब्य है कि ग्राम टगुनिया में आराजी संख्या 2 रकबा .0300 ह0 भूमि नवीन पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित किया गया था। जो अधिशासी अभियन्ता यू0पी0 सिडको बलिया/गाजीपुर की आपत्ति के बाद निर्माण कार्य नही शुरु हो सका था। इस लिए स्थानीय प्रशासन ने दूसरी जमीन तलाश कर जिलाधिकारी को अपनी आख्या भेजी है।
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…