उमेश गुप्ता
बिल्थरा रोड (बलिया) दिन पर दिन सडकों के हाल बिगडते नजर आ रहे है आप को बताते चले की राज मुख्य मार्ग चौकिया मोड से मधुबन मार्ग होते हुए तेन्दुआ ग्राम सभा तक लोगों का पैदल चलना तक दुस्वार हो गया है! सडक गढे में तब्दील होती जा रही है इस सडक से आने जाने वाले दर्जनों गाँव के लोगों बहुत ही परेशान का सामना करना पड रहा है! तो वहीं साईकिल व बाईक सवार के आय दिन खतरा बना रहता है गढों में बारिश के पानी जलमग्न हो जाने से यह नहीं पता चल पा रहा है की गढा कहा पर है जिसके चलते आय दिन राहगीरों को साईकिल व बाईक से आने जाने वाले लोगों को घायल होना पड रहा है ! आप को बताते चले की यह मुख्य राजमार्ग जो की मऊ आजमगढ़ लखनऊ होते हुआ राजधानी दिल्ली के लिए जाता है
यह मुख्य राज मार्ग की हालत दिन पर दिन बिगडती नजर आ रहा है उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी की सरकार बनी तो सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने उत्तर प्रदेश के बिगरी सडकों पर ध्यान देते हुए आदेश दिए की सभी सडक 25 जून तक गढा मुक्त हो जानी चाहिए उनके आदेश के आनुसार तो सडक 25 जून तक गढा मुक्त हो गया पर ठेकेदारों व पीडब्लूडी के जेई की मिली भगत के कारण वही सडक़ गढे में तब्दील होते नजर आ रहा है ना ही बीजेपी के सांसद रविंदर कुशवाहा का इन सडकों पर नजर पड रही है ना हीं विधायक धनन्जय कन्नौजिया नजर पड रहा है और नहीं पीडब्ल्यूडी के उच्च आलाधिकारियो की नजर पड रहा है मुख्यमंत्री योगीआदित्य के आदेश की सरीयाम धज्जियां उडाया जा रहा है यह सडक दे रहा है कोई बडी दुर्घटना का दवात इस सडक पर आय दिन लोग हो रहे है घायल जिसके चलते ग्रामीण में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…