Categories: UP

गंगा में डूबी युवतियों का दस दिन बाद मिला शव

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर (भदोही)। पिछले दस दिनों पूर्व गंगा में स्नान करते समय बिहरोजपुर दरजिया घाट पर दो युवतियां गंगा में डूब गई थी जिन्हें स्थानीय गोताखोर समेत वाराणसी से आये एन डी आर एफ की टीम दो दिनों तक तलाश करने के बाद थक हार कर वापस चली गयी थी। और परिजन भी तलाश करते करते थक हार कर निराश हो चुके थे

तब तक बृहस्पतिवार को डूबी युवतियों का शव मिर्जापुर जनपद के निफरा ग़ंगा घाट पर उतराया होने की सूचना मिलते ही परिवार समेत गाव के बडी सख्या मे लोग निफरा घाट पर गये जहां दोनों शवों की पहचान परिजनों ने की।वही शव मिलने की सूचना पर गोपीगंज पुलिस व विंध्याचल पुलिस भी मौके पर पहुच गई जहां बिनध्याचल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर ले गई। वही दस दिनों बाद शव मिलने के बाद एक बार फिर परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

बताते चले बिहरोजपुर निवासी राजेश दुबे के घर से 24 जून दिन सोमवार को बारात कही गई थी जो वापस भी नहीं लौट पाई थी।ओर उसी वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए लोकापुर बाबतपुर वाराणसी निवासी निधि दुबे 20 वर्ष पुत्री स्वामीनाथ दुबे अपने जीजा के घर गई थी और मंगलवार को सुबह गंगा स्नान करने के लिए राजेश दुबे की पुत्री सेजल दुबे 18 वर्ष और परिवार की ही एक और लड़की के साथ दर्जिया घाट पर स्नान करने गई जहां तीनों युवतियां डूबने लगी जिसमें किसी तरह से परिवार की एक लड़की बच गई और सेजल दुबे तथा निधि दुबे गंगा में डूब गई। जिसकी सूचना गोपीगंज थाना में दी गई कोतवाल संजय राय समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों डूबी युवतियों की तलाश करवा रहे थे लेकिन गोताखोरों के असफल हो जाने के बाद एन डी आर एफ की टीम भी नही तलाश कर पाई थी।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

5 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

5 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

5 hours ago