Categories: UP

असंतुलित बाइक चालक काँवरिया ने बाइक में मारी टक्कर,जिससे बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत बेटा गंभीर रुप से घायल

प्रदीप दुबे विक्की

औराई भदोही।।
शहर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार काँवरिया की बाइक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसका बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। औराई थाना क्षेत्र के उचेठा निवासी धर्मदास यादव (45) व उनकी उषा देवी पत्नी (40) उनका बेटा नागेश यादव 19 के साथ बाइक से दवा लेने ला रही थी। इसी बीच मिर्जापुर भदोही मार्ग पर शहर कोतवाली क्षेत्र के उचेठा गांव के पास पहुंचा। तभी एक तेज रफ्तार बाइक काँवरिया ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार में बेटा मां सर्रोई के एक निजी अस्पताल में दवा लेने जा रही थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया था ,एक घंटे जाम के बाद सड़क को खाली कराया गया। इस मौके पर एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, कोतवाल , चौकी इंचार्ज रविशंकर राय सहित पूरी फोर्स मौजूद रही।

aftab farooqui

Recent Posts