प्रदीप दुबे विक्की
भदोही ।।
भदोही जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर शाम क्राइम ब्रांच टीम मादक पदार्थ बोलेरो सवार बदमाशो का पीछा कर रही थी, बोलेरो सवार बदमाशो ने सड़क किनारे एक किशोर सहित लगभग आधा दर्जन लोगो को धक्का मारते हुए भाग रहे थे। तभी यूपी 100 डायल की पीआरवी 2300 ने अपने वाहन को बदमाशो के बोलेरो के सामने घेरकर खड़ी कर दी। जिससे बोलेरो पर सवार बदमाशो ने पीआरवी पर भी टक्कर मार दी। पीआरवी प्रभारी ने साहस दिखाते हुए दो बदमाशो को धर दबोचा। तथा बोलेरो में सवार कई अन्य बदमाश भागने में सफल बताये जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की मोढ़ क्षेत्र से होकर मादक पदार्थ तस्कर जाने वाले हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मोढ़ पहुंचकर एक बोलेरो को रूकने का इशारा किया। बताया जाता है कि बोलेरो में लगभग आधा दर्जन बदमाश सवार थे। क्राइम ब्रांच द्वारा रूकने का इशार करते ही बोलेरो सवार लोगो ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी। बोलेरो को भागता देख क्राइम ब्रांच की टीम ने भी अपने वाहन को पीछे लगा दिया। मोढ़ से भागते हुए बोलेरो सवार बदमाश भदोही के पकरी तिराहे पर पहुंचे तथा कई मोटरसाइकिल व साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाशो ने वाहन की रफ्तार और तेज करते हुए निर्यात भवन (बीडा) के अंदर घुस गये। जहां साइकिल सवार लगभग 12 वर्षीय एक किशोर को रौंद दिया। किशोर की हालत बेहद ही गंभीर बतायी जा रही है। किशोर को रौंदने के बाद बोलेरो सवार बदमाश फिर पकरी की तरफ भागने लगे। इसी बीच यूपी 100 डायल पुलिस को भी सूचना दी गई। पकरी तिराहे पर मौजूद पीआरवी 2300 के प्रभारी आफताब खान व कांस्टेबल दिनेश पाल तथा देवेन्द्र ने साहस दिखाते हुए भाग रहे बोलेरो सवार बदमाशो के आगे अपनी पीआरवी की गाड़ी लगा दी। बदमाशो ने पीआरवी 2300 में भी जबरदस्त टक्कर मारी। लेकिन यूपी 100 डायल पुलिस के जवान पीछे नहीं हटे। और उतरकर दो बदमाशो को बोलेरो सहित धर दबोचा। अन्य बाकि बदमाश भागने में सफल रहें। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशो ने फायर भी किया है। लोगो ने बताया कि बोलेरो में लगभग आधा दर्जन बदमाश सवार थे। इस हादसे से भदोही शहर में कोहराम मच गया।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…