प्रदीप दुबे विक्की
भदोही 30 जुलाई। भदेाही जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे ठग व झांसेबाज को गिरफ्तार किया है जो नोट दोगुना करने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था। भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 सिविल लाइन से गिरफ्तार हुआ यह झांसेबाज ठग जौनपुर जनपद के जलालपुर का बताया गया है। उसके पास से बैग में 20 गड्डी नोट के साइज का काला कागज पुलिस ने बरामद किया है।
इस सम्बन्ध में मंगलवार को भदोही कोतवाली में पुलिस क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की जौनपुर जनपद के जलालपुर निवासी मनोज कुमार सिंह नोट दोगुना करने के नाम पर किसी को ठगी का शिकार बनाने पहुंचा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 की तरफ सिविल लाइन के समीप मनोज कुमार सिंह एक बैग लिये खड़ा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। तभी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही व हमराहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर बैग में सौ रूपये के नोट के साइज के बीस गड्डी काले कलर के सादे कागज बरामद हुए हैं। सोलह गड्डियों में प्रत्येक गड्डियों के ऊपर सौ-सौ रूपये के असली नोट लगे हुए थे। पकड़े गये आरोपी मनोज कुमार सिंह से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि लोगो को नोट दोगुना करने का झांसा देकर उसका असली नोट ले लेता हूं। तथा उसके बादले नकली नोटो की गड्डी दे देता हूं।
उसने बताया कि यह काम रेलवे स्टेशन व बस स्टेशनो के इर्द-गिर्द करता हूं। नोटो को दोगुना करने वाले आरोपी मनोज कुमार सिंह पर वाराणसी व मिर्जापुर जनपद में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि नोट दोगुना करने वाले ठग को गिरफ्तार करने में भदोही कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक ने बरामदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…