Categories: Crime

50 हज़ार का इनामिया बदमाश चढ़ा मऊ पुलिस के हत्थे

संजय ठाकुर

बलिया : पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 15.07.2019 को प्रभारी निरीक्षक नरही तेज बहादुर सिंह , प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 अश्वनी पाण्डेय व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 राजकुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना बैरिया बलिया का कुख्यात 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी बक्सर से बलिया की तरफ आ रहा है तथा जनपद बलिया में किसी घटना को कारित करने की फिराक में है।

इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भरौली बैरियर पर पहुंच कर बक्सर की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग करने लगे कि कुछ देर बाद बक्सर की तरफ से बिना नं0 की 01 पल्सर मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आती दिखायी दी, पुलिस टीम को देख मोटर साइकिल सवार व्यक्ति मुड़कर भागना चाहा कि आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर समय करीब सायं 05.40 बजे  मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम राजकुमार सिंह पुत्र स्व0 गणेश सिंह निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया बलिया बताया जिसकी जामातलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ। बरामद मोटर साइकिल के बारें में पूछा गया तो बताया कि यह चोरी की है।

विस्तृत पूछ ताछ में उसने बताया कि मेरे खिलाफ बलिया में कई थानों पर मुकदमा पंजीकृत है और मेरे उपर 50 हजार रू0 का  पुरस्कार भी घोषित है। मैं कई प्रान्तों बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, एवं बम्बईं में छुप-छुपाकर रहता हूँ एवं जब पैसे की कमी होती है तो बलिया में घटना करके पुनः भाग जाता हूँ। दुसरे प्रदेशों में अपना ठिकाना बदल-बदल कर रहता हूँ आज मैं घटना करने ही बलिया जा रहा था कि पकड़ा गया। यह थाना बैरिया जनपद बलिया का मजारिया :ए: क्लास का हिस्ट्रीशीटर है जिसका न0 32A है तथा थाना बैरिया के 04 अभियोगों एवं थाना बांसडीह रोड के 02 अभियोगों में वर्ष 2011 से वांछित  है।

अभियुक्त राजकुमार सिंह पुत्र स्व0 गणेश सिंह उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो जनपद बलिया के  मु0अ0सं0-454/11 धारा- 147,148,149,307,452,386 भादवि थाना बैरिया, मु0अ0सं0-476/11 धारा- 307,504,506 भादवि थाना बैरिया, मु0अ0सं0-479/11 धारा- 307,386,504,506 भादवि थाना बैरिया, मु0अ0सं0-505/11 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बैरिया , मु0अ0सं0-476/11 धारा- 307,393 भादवि थाना बांसडीह रोड, मु0अ0सं0-47/12 धारा- 392,411 भादवि थाना बांसडीह रोड में वांछित था जिसका मफरूरी में पूर्व में चालान हुआ था

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

16 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago