Categories: Crime

स्वाट व थाना स्वार की संयुक्त टीम पर फायर करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर – पुलिस द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत आज दिनांक 23-07-2019 को 03ः46 बजे क्षेत्राधिकारी स्वार के कुशल निर्देशन में स्वाट टीम व थाना स्वार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर जंगल ग्राम लाडपुर से आगे बिलासपुर रोड पर दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर आते हुए दिखायी दिये, जिनको टार्च की रोशनी से लगाकर रूकने का इशारा किया तो एकदम मोटर साईकिल को पीछे मोडकर भागने लगे, तभी पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिससे स्वाट टीम में तैनात का0 राहुल मलिक घायल हो गया।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु बदमाशों पर फायर किया तो एक बदमाश चीखता हुआ नीचे गिर गया। पुलिस द्वारा उसके निकट जाकर देखा तो उसके दाहिने पैर में गोली लग जाने के कारण वह घायल अवस्था में पडा था तथा दाहिने हाथ में एक तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में एक खोखा कारतूस फसा हुआ था, वही पास में ही 03 खोखा कारतूस 315 बोर तथा पहनी हुई पेन्ट की जेब से 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा वहीं पास में पडी हुई एक मोटर साईकिल अपाचे आर.टी.आर सफेद रंग नम्बर यूपी 22 एक्स –93 बरामद हुए। तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।

अभियुक्त थाना गंज का टाॅप-10 व हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। पहले भी कई लूट व डकेती की घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है। वर्ष 2018 में थाना शहजादनगर थाना क्षेत्र में हुई वकीलों के साथ लूटपाट की घटना में भी शामिल था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मेहराज खाॅ पुत्र रियासत खाॅ निवासी सैंजनी नानकार थाना गंज, रामपुर है ।

अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, व 01 खोखा कारतूस नाल में फसा हुआ, 01 मोटर साईकिल अपाचे नम्बर-यूपी 22 एक्स –93 बरामद हुई।

गिरफ्तार मेहराज खाॅ का आपराधिक इतिहास़ एच.एस-63ए/19 01-मु0अ0सं0-185/10 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गंज, 02-मु0अ0सं0-1473/10 धारा 394/412/120बी भादवि थाना गंज, 03-मु0अ0सं0-1614/10 धारा 307 भादवि थाना गंज, 04-मु0अ0सं0-1617/10 धारा 307 भादवि थाना गंज, 05-मु0अ0सं0-1618/10 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना गंज, 06-मु0अ0सं0-254/12 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना गंज, 07-मु0अ0सं0-198/13 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना गंज, 08-मु0अ0सं0-199/13 धारा 10 गुण्डा अधिनियम थाना गंज, 09-मु0अ0सं0-485/13 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना गंज,  10-मु0अ0सं0-69/14 धारा 110 जी गुण्डा अधिनियम थाना गंज, 11-मु0अ0सं0-389/18 धारा 392/395/412 भादवि थाना शहजादनगर, रामपुर 12-मु0अ0सं0-542/19 धारा 307 भादवि थाना स्वार, 13-मु0अ0सं0-543/19 धारा 3/25 बनाम थाना स्वार है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में सतेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार, निरीक्षक रामवीर सिंह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस, उ0नि0 विनोद कुमार मिश्रा स्वाट, उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना स्वार, उ0नि0 वसीम अकरम थाना स्वार, हेड का0 394 चन्द्रभान सिंह थाना स्वार, हेड का0 239 लोकेन्द्र सिंह थाना स्वार, हेड का0 17 दिनेश कुमार सर्विलांस हेड का0 मुस्तेकीम स्वाट, का 1498 सरफराज अहमद स्वाट , का0 56 नितिन कुमार स्वाट , का0 1716 राहुल मलिक , का0 619 दीपक स्वाट, का0 1721 राहुल कुमार सर्विलांस, का0 नितेश स्वाट, का0 1282 विकास कुमार थाना स्वार, चालक का0 1363 हरपाल सिंह भाटी थाना स्वार, रामपुर शामिल रहें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago