तारिक आज़मी
वाराणसी. अपराधी तो अपराधी होता है कभी भी अपराध कर सकता है। मगर विगत दिनों दिन दहाड़े आदमपुर थाना क्षेत्र के मछोदरी पर हुई चैन स्नेचिंग की घटना काफी चर्चा का केंद्र बनी रही। चर्चा का केंद्र होने का कारण मुख्य था कि इस प्रकार की घटना पहली बार क्षेत्र में हुई थी। वह भी दिन दहाड़े होने के कारण कुछ लोग पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह भी लगाना शुरू कर दिये थे। जबकि हकीकत ये है कि अगर ईमानदारी से देखा जाए तो पुलिस पर उंगली उठाने के पहले हमको समाज में जिस प्रकार का विचार उत्पन्न हो रहा है उस पर चिंतन की आवश्यकता है। रात के 12 बजे बिजली न आने पर बीच चौराहे पर 200 लोगो को लेकर हम चक्का जाम कर देते है और पुलिस से मांग करते है बिजली दो। वही दो युवक बाइक से आते है और चेन स्नेचिंग करके चले जाते है तो हम दौड़ा कर पकड़ना तो दूर रहा जोर से चिल्लाते भी नहीं है।
गिरफ्तारी के समय उसका दूसरा साथी अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में भले सफल रहा है, मगर जानकारी उसको भी है कि पुलिस (कानून) के लम्बे हाथ पेड़ से आम तोड़ने के लिए नहीं बने है। बल्कि ऐसे भागने वाले अपराधियों के लिए उसके हाथ लम्बे है। ये गिरफ़्तारी सही अपराधी की किया गया है उसके लिए पुलिस ने पूछताछ करके उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक डिस्कवर सहित धटना के समय पहनी गई लाल शर्ट। लूटी गई चेन का आधा हिस्सा, मौके पर उपलब्ध मोबाइल भी बरामद किया।
आशुतोष ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग शहर में चेन स्नेचिंग कर अपने नशे और आवारगी के पैसो का इंतज़ाम करते है। पुलिस के द्वारा इस घटना में इतनी गंभीरता को देखते हुवे आज हम लोग फरार होने के चक्कर में बालू मंडी के पास आये थे तभी पुलिस ने दबोच लिया है। घटना का सफल अनावरण करते हुवे क्षेत्राधिकारी कोतवाली बृजनंदन राय ने पत्रकारों के सामने स्नेचर आशुतोष को पेश किया। वही घटना का सफल खुलासा करने वाली टीम को बधाई देने और उनका धन्यवाद करने के लिए हीरामणि देवी खुद थाने पर आई और पुलिस कर्मियों को खूब दुआ और आशीर्वाद दिया। शायद पुलिस टीम को एक गरीब और बुज़ुर्ग महिला द्वारा तोहफे में मिले इस आशीर्वाद और दुआओं से बड़ा इनाम इसके पहले कभी नही मिला होगा।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…