Categories: Crime

इनामिया बदमाश अवैध असलहे और चोरी की बाइक सहित चढ़ा बलिया पुलिस के हत्थे

संजय ठाकुर

बलिया पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 22.07.2019 को प्रभारी निरीक्षक नगरा यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त रूदल नट पुत्र तुफानी नट निवासी नकहरा थाना गड़वार बलिया चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बेल्थरा रोड से नगरा की तरफ आ रहा है।

इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बेल्थरा रोड निछुवाडीह मोड़ पर समय 17.15 बजे पहुँचकर बेल्थरा रोड से आने वाले बदमाश का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद मोटरसाइकिल से 01 संदिग्ध व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया, किन्तु पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मुड़कर वापस बेल्थरा की तरफ भागना चाहा कि लड़खड़ाकर गिर पड़ा। अपने को चारों तरफ पुलिस से घिरा पाकर बदमाश ने अपने पास लिये असलहे से पुलिस टीम को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर किया।

पुलिस टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुए आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम रूदल नट पुत्र तुफानी नट निवासी नकहरा थाना गड़वार बलिया बताया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि मेरे पास नाजायज असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्रो है ।जामातलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। कड़ाई से पुछ-ताछ करने पर बताया कि इसी असलहे से डराकर चोरी व लूट करता हूँ, आज भी लूट के लिये निकला था। मुझे पकड़ने के लिये पुलिस ने ईनाम घोषित कर रखा है।

इस सम्बन्ध में थाना नगरा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago