ए जावेद
वाराणसी. एक माह के भीतर एक ही थाना क्षेत्र में दो लूट। लूट का तरीका एक ही और लूट का शिकार भी एक कारोबार से जुड़े होने से वाराणसी पुलिस को एक चुनौती की तरह केस लगा। अँधेरे में भूसे के ढेर पर सुई तलाशने जैसे था। मुर्गा कारोबारियों को फोन पर सस्ते दामो पर छोटे मुर्गे देने की बात करके खुद को फार्मर बता कर सुनसान इलाको में बुलाकर उनको लुट लेना इन लुटेरो ने पेशा बना रखा था। थोड़े अंतराल में दो लूट की एक जैसी घटना होने से वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना फूलपुर और क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर घटना का खुलासा करने की ज़िम्मेदारी दिया।
तीनों को रविवार की रात फूलपुर क्षेत्र के डांगरडीह मोड़ के पास से एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर फूलपुर अजय कुमार श्रोतीय, सिधौरा चौकी प्रभारी संजीत कुमार, एसआई प्रदीप यादव, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, घनश्याम वर्मा, रामभवन यादव, सुरेंद्र मौर्या, रामबाबू, कुलदीप सिंह, चंद्रसेन सिंह और सुनील राय की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान जौनपुर जिले के केराकत थाना अंतर्गत सोहनी गांव निवासी दीपक सिंह व अजीत सिंह उर्फ रोशन तथा चंदवक थाना के कछवन के अभिषेक सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई। हिरासत में लिए गए तीनों के पास से 56 हजार चालीस रुपये, छह मोबाइल, एक तमंचा, दो कारतूस और दो बाइक बरामद की गई है।
घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर पुलिस को अभिषेक ने बताया कि वह मुर्गा कारोबार करता था। इस कारोबार में उस पर 18 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। उसके दोस्त अजीत ने सलाह दी कि वह अपने परिचित मुर्गा व्यापारियों को बाजार से सस्ते दाम में मुर्गा सप्लाई का लालच दे कर सुनसान जगह पर बुला कर लूट लिया करे। इस पर तीनों दोस्त मुर्गा व्यापारियों से लूटपाट करने लगे।
घटना का सफल खुलासा होने के बाद गिरफ्तार आरोपियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पत्रकारों के सामने पेश किया, जहा से उनको न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने तीन लूट की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया है। वही गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…