Categories: Crime

एक पेट्रोल पम्प का मैनेजर ही था कस्ता जिला पंचायत अध्यक्ष के पेट्रोल पम्प पर लूट करवाने का मास्टर माइंड, पुलिस ने किया सफल खुलासा

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी ÷जिले के कस्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष की पेट्रोल पंप पर लूट औरंगाबाद की एक पेट्रोल पंप के मैनेजर ने करवाई थी। बदमाश चौकीदार को बंधक बनाकर नगदी समेत सीसीटीवी कैमरे का पूरा सिस्टम लूट ले गए थे। मितौली पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया है।

घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश सीतापुर में गिरफ्तार हुए हैं। जबकि तीन बदमाशों को मितौली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके पास से एलसीडी बरामद हुई है। अभी तीन बदमाश फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको भी जेल भेजा जाएगा। एएसपी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि औरंगाबाद पेट्रोल पंप के मैनेजर बलिस्टर सिंह का छोटा भाई अनूप कस्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति नरेंद्र सिंह की पेट्रोल पंप पर काम करता है। कई बार ऐसा हुआ कि जब अनूप छुट्टी पर गया तो बलिस्टर नरेंद्र सिंह की पेट्रोल पंप का काम करने आया। इससे उसको इस पेट्रोल पंप की पूरी जानकारी थी। एएसपी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि बलिस्टर ने लूट करने की योजना बनाई और उसमें पुष्पेंद्र यादव निवासी भगौतीपुर थाना मैगलगंज, मोहम्मद इकरार निवासी मझगवां थाना हैदराबाद, श्याम त्रिपाठी निवासी औरंगाबाद और संजय भार्गव निवासी मितौली को शामिल किया। सभी ने मिलकर प्लानिंग की कि किस तरीके से घटना को अंजाम दिया जाए।

बाद में घटना को अंजाम देने के लिए अमित राठौर निवासी सुआबोझ थाना मैलानी, इरफान निवासी राजेंद्रनगर थाना गोला और अफरोज निवासी मुन्नूगंज थाना गोला को हायर किया। अमित, इरफान और अफरोज ने मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष की पेट्रोल पंप पर चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट का माल आठों बदमाशों में बंटा। सीतापुर पुलिस ने अमित और इरफान को पकड़ लिया। दोनों ने पुलिस को पूरी कहानी बता दी। इसमें बाकी सभी बदमाशों के नाम पुलिस को पता चल गए।

एसओ मितौली अनिल सैनी ने एसआई अनिल कुमार, सिपाही अरविंद कुमार, जीतेश, जयप्रकाश, सागर और जयनाथ के साथ मिलकर बुधवार की रात सेमरावां तिराहे पर पुष्पेंद्र यादव, बलिस्टर और इकरार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक एलसीडी, दो अपाचे बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। एएसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि अभी श्याम त्रिपाठी, संजय भार्गव और अफरोज की गिरफ्तारी बाकी है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इनको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

1 hour ago

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पीलीभीत में हुई मुठभेड़, तीन संदिग्ध खालिस्तानी चरमपंथियों की मौत

तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…

4 hours ago

ब्राजील में हुई विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 लोगो की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…

4 hours ago