विकास राय
सेण्ट जान्स स्कूल सिद्धिकपुर जौनपुर में शनिवार को जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देशानुसार जल संरक्षण विषय पर एक जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कला.भाषण. स्लोगन(नारा)निबन्ध. एवम नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी।प्रतियोगिता में कक्षा 6 से बारह के छात्र छात्राओं ने बडे ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।बच्चों ने इस कार्यक्रम को एक महोत्सव का रूप दे दिया था।सभी प्रतिभागियों ने जल सम्बंधी समस्याओं को उजागर करते हुवे भविष्य में जल की कमीं के कारण होने वाली परेशानियों एवम समस्याओं पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरिक्षक बृजेश मिश्रा ने खुद घूम घूम कर प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र छात्राओं की कला का निरीक्षण किया एवम उनसे संवाद भी किया और छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुवे सभी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की
जल प्रकृति का अनमोल तोहफा है हम सभी के लिए।
जल के बगैर जीवन संभव नहीं है। पीने के लिये शुद्ध जल हमारे लिये जरूरी है। क्योंकि स्वच्छ एवं सुरक्षित जल अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। धरती के दो तिहाई हिस्से पर पानी भरा हुआ है। फिर भी पीने योग्य शुद्ध जल पृथ्वी पर उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत हिस्सा ही है। 97 प्रतिशत जल महासागर में खारे पानी के रूप में भरा हुआ है। शेष रहा दो प्रतिशत जल बर्फ के रूप में जमा है। आज समय है कि हम पानी की कीमत को समझें। यदि जल व्यर्थ बहेगा तो आगे आने वाले समय में पानी की कमी एक महा संकट बन जाएगा ।
मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा का बुके एवम अंगवस्त्रम भेंट कर प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अन्त में फादर पी विक्टर के द्वारा सभी के प्रति आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर पी एस यादव.नीरज.प्रवेश. अमित.प्रवीण.राहूल. प्रियंका. शबीना. शवरी.तबरेज. प्रसाद.शोभा.सन्तोष. आनन्द समेत सभी शिक्षक शिक्षिका एवम छात्र छात्राऐं उपस्थित रहीं।
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…