तब्जील अहमद
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भूमि विवाद की वजह से हुए नरसंहार में 10 लोगों की मौत के बाद कौशाम्बी जिला प्रशासन सक्रिय भूमिका में आ गया है। बता दें कि भूमि विवाद को निपटाने के लिए डीएम और एसपी ने मोर्चा संभालते हुए खास योजना बनाई है। योजना के तहत राजस्व और पुलिस विभाग की कई टीमें गठित की गई है। इसी कवायद के तहत गुरुवार दोपहर को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोखराज थाना परिसर में शिविर लगाकर कई भूमि विवाद संबंधी मामलों का त्वरित निस्तारण भी किया इस दौरान थाने परिसर में फरियादों के बैठने और नाश्ता पानी की उचित व्यवस्था भी की गई थी।
थाना कोखराज मे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधिछक प्रदीप कुमार के द्वारा भूमि विवाद निस्तारण शिविर,, का आयोजन किया गया. जिला अधिकारी भूमि विवाद मे 15 लोगों का निस्तारण तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो द्वारा टीम भेज कर किया गया. भूमि विवाद संबंधित शिकायतों में 65 लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर जिला अधिकारी को अपनी शिकायत से अवगत कराया. और शेष बचे शिकायती पत्रों पर जाँच का आश्वासन दिया गया. जिला अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग व क्षेत्रीय लेखपालों के सहयोग न मिलने से क्षेत्र में भूमि विवाद बढ़ता जा रहा है. इस तरह के विवादों को कम करने के लिए कौशांबी जिले के थानो मे भूमि विवाद निस्तारण चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. लगायें गये चौपाल से लोगों को लाभ भी मिल रहा है.
इस अवसर पर सीओ सिराथू रामवीर सिंह, सिराथू एसडीएम, ज्योति मौर्य, थानाध्यक्ष कोखराज अजीत कुमार पांडे, चारो थाने के फोर्स सहित क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी सूबेदार बिन्द, मूरतगंज चौकी प्रभारी संजय परिहार, चौकी प्रभारी भरवारी मनोज कुमार राय, चौकी प्रभारी सिंधिया अमिताभ सिंह, थाना सहित समस्त स्टाफ, व क्षेत्र के सभी लेखपाल सहित मौजूद रहे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…