Categories: Crime

डॉ.रीना की हाईप्रोफाइल मौत की गुत्थी उलझी, दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाई गई समानता, जाने क्या आया मौत का कारण

आलोक श्रीवास्तव

वाराणसी। टैगोर टाउन स्थित आलोक हॉस्पिटल की निदेशिका डॉ.रीना सिंह के मौत की गुत्थी उलझती चली जा रही है। डॉ.रीना की मौत को उनके पति डॉ.आलोक सिंह द्वारा सीढ़ी से गिरकर हुआ बताया गया। परन्तु डॉ.रीना के पिता व भाई द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए दुबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।

डॉ.रीना के पिता द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड के समक्ष कराए जाने का निर्देश दिए जाने के बाद 3 जुलाई को डॉ.रीना का पुनः पोस्टमार्टम कराया गया। जिसकी 8 जुलाई को आई रिपोर्ट में डॉ.रीना के शरीर पर 13 स्थानों पर चोट के निशान के साथ ही कूल्हा, कंधे, पीठ के साथ ही कई स्थानों की हड्डी टूटी हुई पाई गयी। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव होना बताया गया है। सबसे अहम बात यह है कि पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट व दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगभग सभी बातें सामान्य हैं उसमें कोई बदलाव नहीं होना पाया गया। हत्या और आत्महत्या के बीच उलझे इस वारदात में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है।

डॉ.रीना के शरीर पर पाए गए चोट के निशान घर की दूसरी मंजिल से गिरने से हुए या घटना से पहले वाली रात उनके साथ मारपीट की गई थी। हाई-प्रोफाइल इस केस को सुलझाने के लिए वाराणसी पुलिस ने रीना के चिकित्सक पति डॉ.आलोक का घर एसएसपी के निर्देश पर सील कर दिया है। जिससे घटनास्थल से कोई छेड़छाड़ न की जा सके। विदित हो कि टैगोर टाउन निवासी डॉ.रीना बीते दो जुलाई को अलसुबह पांच बजकर 17 मिनट पर घर की दूसरी मंजिल से घर के मुख्य द्वार पर गिरीं। जिसकी जानकारी उनके चिकित्सक पति को लगभग आधे घंटे बाद होने पर वे डॉ.रीना को लेकर मकबूल आलम रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर पहुंचे डॉ.रीना के मायके वालों ने उनके चिकित्सक पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और दोबारा पोस्टमार्टम की अपील की थी।

इस दौरान आरम्भिक जांच पड़ताल में पुलिस को डॉक्टर रीना के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमे उन्होंने लिखा था कि मेरी मृत्यु के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए। हालांकि डॉ.रीना के मील सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पुलिस ने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर घर में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया था। जिसमें घटना से पहले एक जुलाई की रात डॉ.आलोक व डॉ.रीना सिंह में किसी बात को लेकर झगड़ा होते दिखा है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

4 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

4 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

4 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

22 hours ago