आदिल अहमद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जेल अपराधियों की आरामगाह बनता जा रहा है। देवरिया जेल में बंद कुख्यात बाहुबली अतीक अहमद ने लखनऊ से युवक को अगवा करवा कर जेल में उसकी पिटाई किया था। मामला जोर पकड़ा तो प्रशासन थोडा सख्त हुआ। फिर उसके बाद उन्नाव जेल में एक कैदी द्वारा फिल्मो की एक्टिंग करता हुआ वीडियो वायरल हुआ था। इस दौरान कुछ और जेल के भी वीडियो वायरल हुवे थे। उन्नाव जेल के वीडियो में तो कैदी एक हाथ में तमंचा लेकर फिल्मो की एक्टिंग कर रहा था। गृह विभाग ने मामले में रिपोर्ट दिया था कि वह तमंचा मिटटी का बना हुआ था। इसके बाद मामला शांत हो गया।
आज इटावा जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कैदी झुंड बना कर जुआ खेलते और उसके एवज में पुलिस को घूस देते दिख रहे हैं। वीडियो में कैदियों का झुंड जुआ खेलता नजर आता है, जुए में लगी रकम के जीतने-हारने की आवाजें आ रही हैं और ये जुआरी पुलिस को पैसा देते भी दिखते हैं। लेकिन जेल अधीक्षक कहते हैं कि ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है।
इटावा जेल के अधीक्षक राज किशोर सिंह ने कहा है कि वो किसी साजिश का भी अंग हो सकता है कि साजिश कर के इस जेल के नाम पर कोई पुराना वीडियो चला कर जेल प्रशासन को बदनाम करना चाहता है, बैकफुट पर करना चाहता है।
ये बयान एकदम ऐसा ही था जैसा मऊ जेल अधीक्षक का बयान था। मऊ जेल में गांजे के कारोबार का भी वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो बनाने वाले का आरोप था कि जेल प्रशासन वहां गांजा बिकवाता है। मऊ जेल की सात नंबर बैरक की लोकेशन को साबित करने के लिए उसने कैमरा पैन कर के आसपास की तस्वीर भी दिखाई थी। लेकिन मऊ जेल के अधीक्षक ने दावा किया कि किसी ने जेल का सेट बनकर वहां गांजे की पुड़िया बनाने का वीडियो शूट किया है ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। उन्होंने अपने बयान में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कारागार में निरुद्ध अपराधियों ने कारागार के बाहर अपने गुर्गों से कोई वीडियो बनवाया हो जो कि कारागार के बैरक जैसा प्रतीत होता हो।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…