Categories: Gaziabad

हर वर्ष लगने वाले कांवड़ शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ

सरताज खान

गाजियाबाद‌ लोनी। रविवार को भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बेहटा बंद फाटक व लोनी नगरपालिका के द्वारा हर वर्ष आयोजित कावंड कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। सभी जगहों पर विधिवत रूप से पूजा पाठ करके व हवन करके धार्मिक मंत्रोचार के साथ कावंड शिविर का शुभारंभ किया गया। कावंड शिविर का उद्घाटन लोनी नगरपालिका अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा व जलवाले गुरूजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा व रंजीता धामा ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना मे भाग लिया तथा ईश्वर के चरणों मे शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया। कावंड शिविर की समितियों के द्वारा रंजीता धामा व मनोज धामा को फूल-माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कावंड शिविर मे सभी भक्तों को संबोधित करते हुये मनोज धामा ने कहा कि सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है इसके साथ ही शिव भक्तों का मेला शुरू हो चुका है। इस मेले मे लाखों शिवभक्त हरिद्वार व गौमुख से पावन गंगा जल लेकर अपने गंतव्य स्थान की तरफ भोले बाबा की भक्ति मे चूर होकर कई दिनों की पैदल यात्रा करके दिन-रात चलते रहते हैं ये वो समय होता है जब हर तरफ सडकों पर भोले के भक्त दिखायी देते हैं जो मस्त होकर चलते हैं। मै ईश्वर के समक्ष आज ये कामना करता हुं कि हे ईश्वर सभी भक्तों को सकुशल उनकी यात्रा पूर्ण कराना व मन मांगा फल देना। इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने भी सभी को संबोधित करते हुये कहा कि इस वर्ष बार्डर नहर थाने पर आयोजित ये पांचवा कावंड शिविर लगाया जा रहा है पिछले चार वर्षों से निरंतर लोनी नगरपालिका के कर्मचारी व अधिकारी भोले बाबा के भक्तों की सेवा करते हैं। जिसमे सर्वसमाज के सभी सभासदगण, समाजसेवी लोगों व कर्मचारियों के द्वारा कई दिनों तक सेवाभाव से सेवा की जाती है कैंप के माध्यम से कावंडियों को चिकित्सा सुविधा, शुद्ध व ताजा भोजन, उनके आराम करने के लिये व नहाने के लिये व्यवस्था सुचारु रूप से की जाती हैं ।
ये सावन मास बेहद ही पावन माह होता है बरसात की हल्की हल्की फुहारों के बीच सडकों पर पैदल जल लेकर चलने का आन्न्द बेहद ही सुहाना होता है। भोले बाबा के भक्त विभिन्न कष्टों को सहकर भी पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को प्राप्त करते हैं ।

रंजीता धामा जी ने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी तथा सभी से अपील करते हुये कहा कि हम सभी को भोले के भक्तों की सेवा करने का अवसर जब भी जँहा भी मिले हर प्रयत्न करके उनकी सेवा करनी चाहिए वो भगवान से यही मनोकामना करती है कि गर वर्ष की तरह अगले कई वर्षों तक भी ये सौभाग्य उनको मिलता रहे ।
इस अवसर पर जलवाले गुरूजी,अनिल प्रमुख, सभासद रूपेन्द्र चौधरी, अमित तोमर, सतपाल शर्मा, सतेन्दर शर्मा,देवेन्द्र ढाका, बबलू शर्मा, खुशनूद, इसरार,अनिल, पुजारी जी,दुबे जी,कुसुमलता, निश्चल ढाका, जगत भैय्या, राजेश बंसल, सुशील भाटी ,पवन,सुभाष,टीनू दहिया, नितिन ढाका, कपिल, सहित सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

10 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

11 hours ago