मुकेश कुमार
हापुड़। गभाना क्षेत्र के गांव ख्यामई का विकल शर्मा पुत्र जयनारायण शर्मा निवासी ख्यामई का रहने वाला था जिसकी उम्र करीब 19वर्ष थी मृतक करीब4माह से हापुड़ के कोकाकोला बिजली घर में ठेकेदार त्रलोचन सिंह व अमित सिंह आदि लोगों के साथ काम करता था जो कि दिन रविवार को करीब शाम 3।30बजे फेस वन 289 में सीटी पिटी लगाने गया था।
आरोप है कि इस दौरान डॉक्टरो ने पुलिस को सूचना देने की बात कही तो मृतक को अस्पताल से लाकर कोकाकोला बिजली घर में डालकर व बिजली घर का ताला लगाकर मौके से लोग फरार हो गए। इस दौरान मृतक के गांव का साथी मोहित शर्मा ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दिया। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे तो मृतक के पास गाँव का साथी मोहित शर्मा उसके पास बैठा था।
परिजनों का कहना है कि उन्होंने पहुंचते ही जिला हापुड़ पुलिस को घटना की सूचना दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना धौलाना के इस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना व एस आई नवीन गौतम ने मौके पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि इस्पेक्टर ने मृतक के पिता जयनारायण शर्मा से इस दौरान अभद्र व्यवहार किया। परिजनों का आरोप है कि मामले में पुलिस हमसे सौदेबाजी भी करने में लगी थी। बहरहाल परिजनों का कहना है कि मामले में काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…