आदिल अहमद कुमैल खान
कानपुर नगर दिनांक 26/27.07.19 की रात्रि समय लगभग 02ः00 बजे थाना पनकी पुलिस द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध व्यक्ति कल्याणपुर की ओर भाग रहें, जिनका पनकी पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा है, इस सूचना पर चौकी प्रभारी आवास विकास-3 थाना कल्याणपुर मयफोर्स पनकी रोड़ पर चैकिंग करने लगें, तभी पनकी की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो बिना रूके तेजी से भागने लगे और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जबावी कार्यवाही की गयी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, और घायल होकर गिर गया एवं दूसरा साथी बदमाश मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया तो उन्होने
अपना नाम 1.सोनू झा उर्फ नटवर पुत्र मदन झा नि0 सीटीआई कच्ची बस्ती थाना गो0नगर कानपुर नगर (घायल) 2.टिंकू सोनकर पुत्र देवानन्द सोनकर नि0 सीटीआई कच्ची बस्ती थाना गो0नगर कानपुर नगर बताया, दोनो गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 22.07.19 को थानाक्षेत्र पनकी में हुई 25,000/रू0 व मोटर साइकिल लूट में वाॅछित है। बदमाशों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस व 700/रू0 नगद बरामद हुये। घायल/गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास आदि के मुकद्में पंजीकृत है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएससी कल्याणपुर में उपचार हेतु भेजा गया एवं साथी गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कल्याणपुर हवालात दाखिल किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 170/19 धारा 392 भादवि थाना गो0नगर कानपुर नगर।
2. मु0अ0सं0 279/19 धारा-392 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर
3. मु0अ0सं0 281/19 धारा 307 भादवि थाना पनकी कानपुर नगर।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…