Categories: Kanpur

कानपुर – गरीबो के हलक के दरोगा बने ये कोटेदार

मोहम्मद शोएब

कानपुर। सस्ते गल्ले की दुकानों के पीछे शासन की सोच रहती है कि गरीबो को अनाज पेट भरने के लिए सस्ते दामो पर सुविधाओ के साथ मिल जाये। मगर सस्ते गल्ले की दुकानों के कोटेदारो ने इसको एक बड़ा व्यवसाय बना रखा है। सरकार ने हर राशन के वितरण का अलग अलग दिन और समय रखा है। मगर कई कोटेदार ऐसे है जो खुद का नियम चलाते है और सरकारी नियमो को ताख पर रख देते है।

ऐसा ही मामला है बजरिया थाना क्षेत्र के कर्नलगंज क्षेत्र के कोटेदार उर्मिला का। राशन के दुकानों से सम्बद्ध उपभोक्ताओं के आरोपों को आधार माने तो उर्मिला देवी के नाम से एलोट कोटे की दूकान सोनू नामक युवक चलाता है। दूकान के मामले सोनू ही निपटाता है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि राशन वितरण के दिनों में सोनू की दूकान अक्सर बंद रहती है। जब संपर्क करे तो बताया जाता है कि बैंक में है अथवा गोदाम आये हुवे है। सोनू के द्वारा सरकारी नियमो को ताख पर रखकर खुद का नियम चलाने और घटतोली करने का बड़ा आरोप क्षेत्र की जनता लगा रही है।

क्षेत्रीय एक उपभोक्ता ने बताया कि यही नहीं राशन देने के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान भी किया जाता है। इसी क्रम में सरकार द्वारा आधार को राशन कार्ड से मैप करवाने की योजना शुरू होने के बाद कई उपभोक्ताओ के आधार कार्ड न होने की समस्या को देखते हुवे प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया कि प्रमाणित किसी भी पहचान पत्र के माध्यम से भी राशन लिया जा सकता है। मगर सोनू बाबु का निर्देश अलग है। पहले जाओ अपना आधार कार्ड बनवा कर लाओ और जब आ जाये तब राशन लेना। वही क्षेत्रीय जनता का आरोप है कि कोटेदार अपने हित मित्रो को बिना राशन कार्ड के भी राशन दे देता है।

क्षेत्र की जनता का कहना है कि यदि इसके खिलाफ आवाज़ उठाओ तो तुरंत यह कार्ड कैंसिल करवा देने की धमकी देने लगता है। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन इस कोटेदार से परेशान उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण कब और कैसे करेगा।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

18 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

18 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago